जाने कार में हमेशा काम आने वाली टाप 5 ऐक्सेसरीज़ के बारे में

कार निर्माता कंपनियों की तरफ से चमचमाती हुई कार आपको दी जाती है, लेकिन फिर कुछ दिन बीतते ही कार की खूबसूरती घटने लगती है।अब आपको इसके लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको ऐसी टाप 5 सस्ती एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हें आप हमेशा अपनी कार में रख सकते हैं, यह आपके बहुत काम आएंगी.

1.एंटी रेन वाटरप्रूफ फिल्म :-  बारिश के मौसम में ड्राइविंग को आसान और सेफ बनाने के लिए एंटी रेन वाटरप्रूफ फिल्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फिल्म की खास बात है कि ये ग्लास के जितने हिस्से पर होती है वहां बारिश के पानी को टिकने नहीं देती।इसकी क़ीमत ₹2०० से शुरू होती है

2. रियर व्यू मिरर माउंट फोन होल्डर :-  इसे कार के रियर व्यू मिरर पर माउंट किया जाता है। यहां पर आपका फोन किसी स्क्रीन की तरह फिक्स हो जाता है। ये होल्डर नेविगेशन इस्तेमाल के वक्त सबसे बेहतर है। इसकी क़ीमत 340 रुपए से शुरू होती है

3.कार वाइपर डिटर्जेंट टैबलेट :- विंडशील्ड जितनी ज्यादा साफ होगी सामने की विजिबिलिटी उतनी बेहतर होगी। इसके लिए आप का वाइपर वाटर टैंक में डिटर्जेंट टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी एक टैबलेट 4 लीटर तक पानी में इस्तेमाल की जाती है।इसकी क़ीमत ₹18० से शुरू होती है

4.हाईप्रेशर वाटर स्प्रे :-कार की सफाई के लिए हाईप्रेशर वाटर स्प्रे काम आ सकता है। इस स्प्रे को पानी के पाइप फिक्स कर दिया जाता है, जिसके बाद नोर्मल पानी का प्रेशर तेज हो जाता है। तेज प्रेशर से गाड़ी को धोने में आसानी हो जाती है। ऐसे में इसे तोड़ने का काम इससे कर सकते हैं।इसकी क़ीमत ₹48० से शुरू होती है

5.  सीट बेल्ट कटर :-  इस कटर की मदद से बेल्ट को काटा जा सकता है। वहीं, ये ग्लास तोड़ने वाले हथोड़े का भी काम करता है। इसके दोनों तरफ नौक दार डिजाइन है।ऐसे में इसे तोड़ने का काम इससे कर सकते हैं।इसकी क़ीमत ₹210 से शुरू होती है

Exit mobile version