जानें किन राशि वालो की आज चमकेगी किस्मत

03 08 2021 transit 2021वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन है हर राशि का स्वामी ग्रह और इन्हीं ग्रह नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकलन किया जाता है जिसमें बताया जाता है कि हमारा आज का दिन कैसा रहेगा

आइए हम आपको बताते हैं आज का आपका राशिफल–

मेष राशि–मेष राशि के जातक मानसिक रूप से शांत रहेंगे उनका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। चातक के लोग स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं व्यर्थ के विवादों में पढ़ने की कोशिश ना करें। पुराने मित्रों से भेंट होने की संभावना है।

वृष राशि–इस राशि के जातक अज्ञात भय से परेशान रहेंगे जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है कारोबार की स्थिति में सुधार होगा हां लेकिन इन जातकों के लोगों को परिश्रम अधिक करना पड़ेगा इनका रहन-सहन भी कष्ट में हो सकता है तथा आई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है वृष राशि के जातकों को आज सुख समाचार मिलने की संभावना है।

मिथुन राशि–इस राशि के जातकों की वाणी में आज मधुरता रहेगी इसी के साथ इनका मन भी परेशान रहेगा मानसिक शांति के लिए यह लगातार आज प्रयास करते रहेंगे शैक्षिक कार्यों में सुखद परिणाम मिलने की संभावना है कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं भाई बंधु के सहयोग से कारोबार में तरक्की भी मिल सकती है।

कर्क राशि–कर्क राशि के जातकों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।
परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जातक के लोग जा सकते हैं आज के दिन इन्हें जलाशय नदी में स्नान करने से बचना चाहिए शैक्षिक कार्यों में कठिनाइयां रहेंगी मानसिक तनाव बनने के भी आसार हैं।

सिंह राशि–इस राशि के जातकों का मन परेशान हो सकता है इसलिए इन संयत रहने की जरूरत है क्रोध करने से बचें शैक्षिक कार्य में सफलता मिलने की संभावना है स्वास्थ्य का ध्यान रखें पिता को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो सकती है स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा।

कन्या राशि–कन्या राशि के जातकों का मन शांत रहेगा आत्मविश्वास भी भरपूर मात्रा में रहेगा इसके बाद भी मन में नकारात्मकता के प्रभाव हो सकते हैं इस जातक के लोग अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें इनकी आय में कमी एवं खर्च में वृद्धि की संभावनाएं हैं धार्मिक संगीत में दिलचस्पी बढ़ेगी तथा मीठे खानपान में भी रुचि बढ़ेगी।

तुला राशि– तुला राशि के जातक के लोगों में पानी की रुचि बढ़ेगी सत्यवादी कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है मित्रों का सहयोग भी मिल सकता है लेकिन इन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है नौकरी में तरक्की के अवसर भी मिल सकते हैं इस जातक के लोगों के वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है लेकिन इन्हें क्रोध एवं आवेश से बचने की जरूरत है।

वृश्चिक राशि–वृश्चिक राशि के जातकों का मन अशांत रहेगा क्रोध एवं वाद-विवाद में पढ़ने से बचें नौकरी में तरक्की होने के अवसर है जिससे इनकी आय में भी वृद्धि हो सकती है मित्रों के सहयोग मिलने की संभावना है शैक्षिक कार्यों में कठिनाई भी आ सकती है लाभ के अवसर इन जातक के लोगों को मिल सकते हैं।

धनु राशि– धनु राशि के जातकों को सैयद रहने की आवश्यकता है परिवार में व्यर्थ के वाद विवाद होने से बचने की जरूरत है पुराने किसी मित्र के सहयोग से आय के साधन इन जातक के लोगों के बन सकते हैं इसके बाद भी इनका मन परेशान रहेगा धनु राशि के जातक के लोगों का तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा पिता को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हो सकती है।

मकर राशि– मकर राशि के जातकों के मन में आशा निराशा के उमड़ते रहेंगे आय मे कमी की वजह से यह लोग परेशान रह सकते हैं लेकिन इन्हें अपने जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा कार्यों के प्रति यह लोग अपना जोश एवं उत्साह दिखाएंगे इन्हें किसी दूसरे स्थान पर भी जाना पड़ सकता है।

कुंभ राशि– कुंभ राशि के जातकों के आत्मविश्वास में कुछ कमी रहेगी इसलिए इन्हें संयत रहने की आवश्यकता है व्यर्थ का क्रोध करने से बचें तथा बाद विवादों में पढ़ने से भी बचें खर्च में वृद्धि होगी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है इन जातकों के लोगों की वाणी में शामिल रहेगी परंतु स्वभाव चिड़चिड़ापन रहेगा भवन सुख में वृद्धि हो सकती है लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है।

मीन राशि– मीन राशि के जातकों को आत्म संयत रहने की जरूरत है क्रोध करने से बचना चाहिए इनके अच्छे कार्यों में सुधार होगा किसी मित्र के सहयोग से धन भी प्राप्त हो सकता है भाई बंधु से वैचारिक मतभेद होने की संभावना है जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं खर्च बढ़ने की भी जरूरत है।

Exit mobile version