बाॅलीवुड फिल्म ”बधाई दो” 11 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। जिसमें सभी स्टारकास्ट राजकुमार राॅवए भूमि पेडनेकर के अलावा चुम दारंग के भी काम की काफी तरीफ हो रही है। हालांकि फिल्म का विषय कुछ अलग नहीं है क्योंकि इससे पहले भी इस विषय पर कई फिल्में बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेर चुकी है। फिल्म में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक पीटी टीचर सुमन का किरदार निभाती नजर आ रही है। जबकि राजकुमार राव शार्दुल ठाकुर नामक एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म समलैंगिकता सहित कई सामाजिक मुद्दों प्रमुखता से उठाती नजर आ रही है।
हालांकि फिल्म में सभी की नजर राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के अलावा फिल्म में नजर आ रहे एक अन्य किरदार पर भी टिकी हुई हैं। इस फिल्म में चुम दारंग भी एक अहम किरदार निभाती दिखाई दे रही हैं। तो आइए जानते हैं कौन है फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ रोमांस करती नजर आ रहीं चुम दारंग।
एक दो नहीं बल्कि कई खिताब हैं इनके नाम
30 साल की चुम एक एक मॉडल, एक्ट्रेस और बिजनेसपर्सन हैं। उनका जन्म अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में 16 अक्टूबर 1991 को हुआ था। चुम ने कई ब्यूटी पेजेंट्स को जीता है। चुम एक्टिंग के अलावा पासीघाट में कैफे चु के नाम का अपना कॉफी कैफे भी चलाती हैं। इसके अलावा वह एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। जिसके लिए उन्हें अरुणाल प्रदेश के गवर्नर से सराहना भी मिल चुकी है।
चुम दारंग ने 2007 से ब्यूटी पेजेंट्स में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया था। तब वह महज 16 साल की थीं। जिसके कुछ ही साल बाद 2010 में उन्होंने Miss AAPSU 2010 का खिताब जीता। जिसके बाद चुम ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और कई नेशनल और इंटरनेशल ब्यूटी काॅटेंस्ट में हिस्सा लिया और खिताब अपने नाम किए। साल 2014 में चुम नॉर्थ ईस्ट डीवा की फाइनलिस्ट बनी थीं। तो वहीं 2015 में वह मिस हिमालय की सेकंड रनर अप रहीं। साल 2017 में चुम ने Miss Asia World ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने भारत का प्रतिधित्व किया। इस ब्यूटी पेजेंट में 24 देशों की मॉडल्स थीं। इसमें 5वीं रनरअप रही थीं। साथ ही उन्हें मिस इंटरनेट का टाइटल मिला था।
बाॅलीवुड के इन अभिनेताओं के साथ पहले भी आ चुकी है नजर
चुम के पास Miss Tiara India International 2017, Miss Sports Gear और Miss Best National costume के भी खिताब हैं। आपको बतादें कि बाॅलीवुड अभिनेताओं के साथ चुम ने पहले भी काम किया है। दरअसल उन्होंने अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के साथ विज्ञापनों में काम किया है। चुम ने फेमस वेब सीरीज पाताल लोक में भी छोटा सा अभिनय निभाया था।
बधाई दो के लिए तीन बार दिया ऑडिशन
चुम ने फिल्म बधाई दो के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन तीन बार ऑडिशन दिया था। हालांकि फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर्स ने पहली बार में ही चुम को इस फिल्म के लिए परफेक्ट मान लिया था। हालांकि चुम ने भी अपनी बेहतर एक्टिंग से सबका मन जीत लिया है।