Select Page

जम्मू-कश्मीर में शराब होगी 5% महंगी, सरकारी खजाने में जायेंगे 1600 करोड़ रुपये

जम्मू-कश्मीर में शराब होगी 5% महंगी, सरकारी खजाने में जायेंगे 1600 करोड़ रुपये

नई आबकारी नीति के अनुसार जम्मू कश्मीर में शराब की कीमतों में लगभग 5 फ़ीसदी की बढ़त होने वाली है जिससे शराब महंगी हो जाएगी।
शराब की 50 से अधिक नई दुकानों को खोलने के साथ यहां सरकार नीलामी से करोड़ों रुपए कमाने वाली है और वही शराब की बिक्री पर 15% मुनाफा भी मिलने वाला है तो कह सकते हैं कि नहीं अधिकारी नीति प्रदेश सरकार को मालामाल करने वाली हैं।
जम्मू कश्मीर में अभी फिलहाल 279 दुकानों के लाइसेंस दिए जाने हैं वहीं पिछले साल 228 दुकानों के लिए नीलामी हुई थी और इससे आबकारी विभाग ने करीबन 120 करोड़ रुपए भी कमाए थे तो अब इस साल 51 नई दुकानों के लाइसेंस दिए जाने और मेला में मिलने वाला राजस्व को ₹150 तक पहुंचने का अनुमान है।
इतना ही नहीं सरकार ने शराब की बिक्री पर अपने फायदे को 10% से बढ़ाकर 15% कर लिया है जिससे सरकार के खजाने में करीबन 15 सौ करोड़ रुपए आने का लक्ष्य रखा गया है और नीलामी के पैसे और मुनाफे के पैसों को अगर मिला दिया जाए तो आगामी वित्त वर्ष में ही सरकार शराब की बिक्री से करीबन 1650 करोड़ रुपया कमाने वाली है।
सरकार ने पिछले ही साल शराब की बिक्री पर अपना मुनाफा 10% किया था जिससे इस साल बढ़ाकर 15% कर लिया गया है, पिछले साल शराब की बिक्री से मुनाफे का लक्ष्य 1400 करोड़ रुपए था वहीं इस साल का मुनाफा 1500 करोड़ तक पहुंचेगा आपको बता दें कि मुनाफे में 5% की बढ़ोतरी से इसके अधिकतम खुदरा मूल्य यानी के एमआरपी पर पांच फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी होगी ऐसे में शराब का सेवन करने वालों की इस बार जेब अधिक ढीली होगी
किसी भी जगह पर दुकान खोलने हेतु संबंधित जिला उपायुक्त से अनुमति लेने के बाद ही विभाग शराब की दुकान खोलने का लाइसेंस जारी करेगा और यह जिम्मेदारी इन दुकानदार की होगी 3 मार्च से हेल्प डेस्क काम शुरू कर दिया जाएगा और 7 मार्च से पंजीकरण पर शुरू हो जाएगा इसके साथ ही 17 मार्च तक नीलामी कराने की योजना बनाई गई है।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023