कोविड19 महामारी के दौरान स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन क्लासेज का ऑप्शन सामने आया। इस महामारी के दौरान पढ़ाई का लॉस न हो इसके लिए ये सबसे बेहतरीन ऑप्शन बनकर उभरा। ऑनलाइन क्लासेज के दौरान स्टूडेंट्स के लिए पूरा टाइम स्क्रीन पर क्लासेज कराने के लिए टीचर्स को भी उनसे जुड़ने के लिए अलग अलग रास्ते अपनाने पड़े। क्लास में बच्चे बोर न हो और इंटरैक्टिव सेशन रहे इसके लिए टीचर्स अपने तरीके से काम कर रहे है। लेकिन अब स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की दुनिया में कम्यूनिटी इंटरैक्शन का भी ऑप्शन जुड़ने के आसार हैं। मेटावर्स के जरएि दुनिया भर के स्टूडेंट्स कहीं से भी टीचर्स के साथ थ्री डी लर्निंग वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर कम्यूनिकेट कर सकेंगे।
मेटावर्स पर जुड़ेंगे स्टूडेंट
वर्चुअल वर्ल्ड पर एजुकेशन को और इंटरेस्टिंग और इंटरैक्टिव बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी से जुड़े लोग इस पर काम कर रहे हैं और नई संभावनाओं की तलाश में लगे हुए हैं। पिछले कुछ समय में मेटावर्स के जरिए होने वालेे अलग अलग तरह केे कार्यक्रमो के बारे में सुनने में आ रहा है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि एजुकेशन की दुनिया में भी मेटावर्स का इस्तेमाल करने की तैयारी हो रही है। इंवेंट मेटावर्सिटी इस काम को अंजाम देने में लगी है।
इंवेंट मेटावर्सिटी क्या है
इंवेंट मेटावर्सिटी दुनिया का शायद पहला थ्रीडी लर्निंग वाला वर्चुअल प्लेटफॉर्म होगा। इसमें एनिमेटेड अवतार के रूप में दुनिया भर के स्टूडेंट एक दूसरे से इंटरैक्ट कर सकेंगे। ये कह सकती है की ऑनलाइन जिस तरह बच्चे गेम मैं पूरी तरह से इन्वॉल्व हो जाते हैं अवतार के जरिए शायद पढ़ाई भी उनके लिए ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाए। इतना ही नहीं जैसे कि स्टूडेंट्स कोचिंग या स्कूल में एक दूसरे के साथ घूमते हे इस वर्चुअल दुनिया में भी एक दूसरे के साथ घूमते नजर आएँगे। दुनिया में इससे अब कम्यूनिटी टच मिल सकेगा।
टेक्नोलॉजी के इस भविष्य में निवेश करने के लिए बहुत से निवेशक मौका खोज रहे हैं। वर्चुअल लाइफ की वास्तविक जीवन के बराबर महत्वपूर्ण भूमिका होने पर मेटावर्स का कॉन्सेप्ट जीवन के सभी पहलुओं में आ रहा है।