Select Page

मिस यूएसए 2019 की विजेता चेस्ली क्रिस्ट का रविवार को हुआ निधन

मिस यूएसए 2019 की विजेता चेस्ली क्रिस्ट का रविवार को हुआ निधन

मिस यूएसए 2019 चेस्ली क्रिस्ट (Miss USA 2019 Cheslie Kryst Suicide) का रविवार को निधन हो गया. मिस यूएसए 2019 का खिताब जीतने वाली और पेशे से वकील अमेरिकी मॉडल चेल्‍सी क्रिस्‍ट 30 साल की थीं. चेस्‍ली के न‍िधन पर मिस यूनिवर्स 2019 बनीं हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने एक इमोशनल पोस्‍ट ल‍िखा है. संधू ने कहा कि यह खबर सुनकर उनका दिल टूट गया है. डेली मेल की खबर के मुताबिक, चेल्सी ने 60 मंजिला इमारत के 29वें फ्लोर से कूदकर जान दे दी. उन्‍हें घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया. पिछले साल दिसंबर में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद चेल्‍सी क्रिस्‍ट ने हरनाज कौर संधू का बैकस्टेज इंटरव्यू भी लिया था.

 

म‍िस यून‍िवर्स बनीं हरनाज ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में चेल्‍सी के साथ एक तस्‍वीर शेयर की है. उन्‍होंने ल‍िखा, ‘ये द‍िल तोड़ने वाली अव‍िश्‍वसनीय खबर है. आप कई लोगों के लिए एक प्रेरणा थीं. ईश्‍वर आपकी आत्‍मा को शांति दे.’

 

30 साल की चेल्‍सी क्रिस्‍ट (Cheslie Kryst) ने सुबह 7 बजकर 15 मिनट (अमेरिकी समयानुसार) पर मैनहेटन (Manhattan) में संदिग्‍ध तौर पर आत्‍महत्‍या कर ली. 60 मंजिला ओरियन बिल्डिंग में उनका 9वें फ्लोर पर अपार्टमेंट था. वह आखिरी बार 29वें फ्लोर पर देखी गईं थीं. हालांकि उन्होंने अपनी लाइफ खत्म करने का इतना बड़ा फैसला क्यों लिया, इस बारे में सुसाइड नोट में कुछ नहीं लिखा है. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

 

हरनाज संधू ने चेल्‍सी क्रिस्‍ट के न‍िधन पर दुख जताया है. (@chesliekryst/Instagram)

बता दें कि वह सोशल और क्रिमिनल जस्टिस रिफॉर्म्‍स की पक्षधर थीं. वह मेंटल हेल्‍थ पर मुखर थीं, इस बारे में वह कई इंटरव्यू में बोलती भी थीं. चेल्सी के अचानक चले जाने से परिवार और फैंस, हर कोई सदमे में है.

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023