भारतमनोरंजन

मिताली राज ने टीम को दिखाया सच का आइना, बोली – सुधार की बहुत जरूरत

एक-दिवसीय महिला विश्‍व कप (ICC Women World Cup 2022) के अपने पहले मुकाबले में ही टीम इंडिया ने पाकिस्‍तान (India Women team vs Pakistan Women team) को करारी मात देकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है. भारत को अपने4 पहले मैच में जीत तो मिली लेकिन कप्‍तान मिताली राज (Mithali Raj) इससे ज्‍यादा खुश नहीं दिखाई दी हैं. उनका मानना है कि भारतीय महिला टीम के टॉप ऑर्डर को आने वाले मैचों के दौरान बेहतर प्रदर्शन करना होगा. भारत ने अपने पहले मैच के दौरान महज 114 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे और यहां से टीम की हार लगभग तय ही मानी जा रही थी लेकिन खिलाड़ी पूजा वस्त्रेकर (67 रन), स्नेह राणा (नाबाद 53) के निचले क्रम में होते हुए भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने वापसी की.

 

भारत की सलामी बल्‍लेबाज स्मृति मंधाना (52 रन) के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ (4/31) ने भी शानदार खेल प्रर्दशन किया.

मिताली राज ने मैच के बाद ये कहा कि, “मुझे बहुत खुशी है कि हमने अपना पहला मैच जीता, लेकिन बहुत सी चीजों पर अभी काम करना है. जब आप मध्य क्रम में विकेट खो देते हैं, तो यह टीम पर बहुत दबाव डालता है. इसलिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से इस तरह के एक बड़े टूर्नामेंट में अधिक रन बनाने की उम्मीद है.”

 

उन्होंने आगे कहा, “जब हमारे पास दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रेकर जैसी बेहतरीन व हरफनमौला खिलाड़ी हैं, तो हम अपनी बल्लेबाजी का और विस्तार करते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि पूजा अगले मैच से पहले ठीक प्रर्दशन करेगी.”

 

भारतीयटीम ने टॉस जीतकर, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत 33.1 ओवर में 114/6 पर था और इसके बाद से ही भारत संकट की स्थिति में पहुंच गया था. हालांकि, वस्त्रेकर और राणा ने भारत को कुल 50 ओवरों में 244/7 के प्रतिस्पर्धी हेतु प्रेरित करने के लिए अपार धैर्य का प्रदर्शन किया, जो अंतत: हमारी जीत के रुप में सामने आया.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ वारंट जारी, 36 लाख के धोखाधड़ी का मामला

इस जीत ने अंतर्राष्ट्रीय महिला एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की इस नाबाद जीत को बढ़ा दिया, जिससे उन्हें 11 मैचों में से सभी 11 मैचों में जीत मिली. वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मारूफ ने भी स्वीकार किया कि उनकी टीम भारत को हराने में असफल साबित रही. मारूफ ने खुद कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैच के बीच अच्छी गेंदबाजी की. हम खेल में थे और हमने कुछ खराब गेंदें फेंकी, जिसके बाद भारतीय क्रिकेटर स्नेह के साथ-साथ पूजा ने भी अच्छा खेल दिखाया. इस जीत का उन्हें श्रेय जाता है।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks