UP Assembly Election 2022: मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव आज BJP में होंगी शामिल! अटकलें तेज

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं. राजनीतिक दल जहां अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणाओं में जुटी हैं. वहीं, नेता भी अपने चुनावी समीकरण साधने के लिए एक दल से दूसरे दल में जा रहे हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव के घर में सेंध लगाई है. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) बुधवार को BJP में शामिल हो सकती हैं.

 Big Breaking: मुंबई में INS रणवीर में धमाका, 3 नौसैनिक शहीद कई घायल, जांच के आदेश

अपर्णा यादव की बीजेपी से अंतिम दौर की बातचीत हो चुकी

सूत्रों के अनुसार अपर्णा यादव बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता लेंगी. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मौजूद रहने की भी संभावना है. सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि अपर्णा यादव की बीजेपी से अंतिम दौर की बातचीत हो चुकी है. वह दिल्ली पहुंच चुकी हैं.

 मिसाइल परीक्षण: अमेरिका के चेताने के बावजूद उत्तरी कोरिया ने किया चौथा मिसाइल परीक्षण

अरुण यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी

हरियाणा बीजेपी के आईटी सेल हेड अरुण यादव ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मुलायम सिंह के छोटे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव कल (बुधवार) सुबह 10 बजे, योगी जी की मौजूदगी में भाजपा Join करने जा रही हैं।। आपको बता दें कि  प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा ने लखनऊ कैंट सीट से 2017 का चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी से हार गईं। खबर है कि समाजवादी मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Exit mobile version