Select Page

मुंबई पुलिस ने अनन्या पांडे की कार को किया लॉक

मुंबई पुलिस ने अनन्या पांडे की कार को किया लॉक

फिल्म गहराइयां में अपने काम से काफी खुश है अनन्या और शायद इसीलिए खुशी-खुशी में वो अपने होश गवां बैठी है, तभीतो अनन्या ने अपनी कार को नो-पार्किंग ज़ोन में पार्क कर दिया, जिसका नतीजा ये निकला की मुंबई पुलिस ने उनकी कार को लॉक कर दिया है। दरअसल, अनन्या की कार स्टूडियों के बाहर खड़ी थी, अनन्या की कार के अलावा बाकी कई क्रू मेंबर्स की गाड़ी भी पार्क थी। हालांकि यह जगह स्टूडियो के बाहर की ही थी। अनन्या को अपनी इस गलती के लिए काफी अफसोस हो रहा है। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालाकि बताया जा रहा है कि अनन्या ने पुलिस के साथ मिलकर इस किस्से को सुलझा लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya Pandey (@ananyapandey_143)

Share This