नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में बनाया अपने सपनों का महल। इस बंगले को रेनोवेट करने में करीब 3 साल का वक्त लगा है।नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई में अपना जो घर खरीदा है, वह किसी महल से कम नहीं लगता। सिद्दीकी ने अपनी सादगी की तरह ही अपने लिए सफेद मेंशन बनवाया है। उनके इस मेंशन की खूबसूरती देखते बनती है।
मुजफ्फरनगर बुढाना के रहने वाले नवाजुद्दीन ने मुंबई मे जो अपना आलीशान घर बनाया है, उसकी तस्वीरे वायरल हो रही है। बॉलीवुड में एक दशक की पारी खेल चुके नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपने बंगले को रेनोवेट करने में करीब 3 साल का वक्त लगा है। बताया जा रहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस घर को उनके गांव बुढाना वाले घर से इंस्पायर्ड होकर बनाया है। उनका यह घर वाकई में किसी महल से कम नहीं लगता। नवाजुद्दीन ने अपने शानदार घर का नाम अपने पिता के नाम पर “नवाब “ रखा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता का नाम “नवाबुद्दीन सिद्दीकी” है। चारों तरफ से सफेद रंग से बने आलीशान बंगले में काफी बड़ा बरामदा, शानदार छत और ओपन एरिया मौजूद है। फिलहाल नवाजुद्दीन सिद्दीकी कंगना रनौत की फ़िल्म “टिकू वेड्स शेरु” में काम कर रहे हैं। यह फ़िल्म साई कबीर निर्देशित कर रहे है। इस फ़िल्म में उनके अपोज़िट अवनीत कौर नजर आएंगी। इसके अलावा नवाज के पास “हीरोपंती 2” के साथ साथ अन्य चार पांच फ़िल्मे भी हैं। “हीरोपंती 2” में टाइगर श्रॉफ के साथ वे निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा नवाज के पास कई और प्रोजेक्ट भी है। साल 2022 नवाज के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है।