Select Page

NIA ने अपने ही अधिकारी को किया गिरफ्तार, सीक्रेट डॉक्युमेंट ‘लीक’ करने का आरोप

अपने ही एक पूर्व अफसर को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा पाकिस्तानी आतंकी संगठन को भारत के सीक्रेट डॉक्युमेंट ‘लीक’ करने के आरोप में गिरफ्तार में किया गया है। शुक्रवार को एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी को लश्कर-ए-तैयबा के ओवर ग्राउंड वर्कर को गोपनीय सूचनाएं लीक करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले नेगी NIA में भी पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि 2011 में आईपीएस बैच के लिए इन्हें प्रमोट किया गया था। 6 नवंबर 2021 को NIA की तरफ से उसे एक केस के सिलसिले में गिरफ्तार भी किया गया था। NIA की तरफ से बीते साल लश्कर-ए-तैयबा के ओवर ग्राउंड वर्करों के नेटवर्क पर कार्रवाई भी की गई थी

प्रवक्ता ने बताया कि ‘जांच के वक्त नेगी शिमला में बतौर एसपी तैनात थे। एडी नेगी की भूमिका की पड़ताल उस वक्त की गई। नेगी के घर की तलाशी भी उस दौरान ली गई। जिसमे पता चला कि एडी नेगी ने एक अन्य आरोपी को एनआईए के आधिकारिक गोपनीय दस्तावेजों को लीक किया। ये आरोपी लश्कर-ए-तैयबा के ओवर ग्राउंड वर्कर है।’

Share This