अब किराए पर भी मिलेंगे महिंद्रा की गाड़ियां, जानिए हर महीने कितना होगा किराया

देश में हर दिन कुछ ना कुछ महंगा होता जा रहा है ऐसे में कार खरीदने का सपना एक आम आदमी के लिए सपना जैसा ही रह गया लेकिन अगर आप कार चलाने के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो महिंद्रा ने इसे आसान बना दिया है। जी हां अब महिंद्रा आपको अपनी गाड़ियां किराए पर इस्तेमाल करने के लिए दे रहा है और इस समय यह सुविधा देश के करीब 8 शहरों में उपलब्ध कराई जानी है…
इंदिरा ने अपने ग्राहकों को एक अलग एक एक अलग अनुभव देने के लिए व्हीकल एंड लीजिंग सब्सक्रिप्शन प्लेटफार्म क्विकलीज के साथ करार किया है जिसमें ग्राहक आसानी से महिंद्रा की किसी भी गाड़ी को एक निश्चित समय-अवधि के लिए किराए पर ले सकते हैं, यह प्लेटफार्म अब महिंद्रा ऑटो के पोर्टल और डीलरशिप नेटवर्क दोनों पर ही उपलब्ध होगा तो चलिए आइए जानते हैं कि कैसे महिंद्रा आपको देगा लीज पर गाड़ियां…
यह सुविधा देश के मुख्य आज चारों में उपलब्ध कराने वाला है जिसमें दिल्ली, नोएडा, बंगलोर, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई, पुणे और चेन्नई मे महिंद्रा अपने डीलरशिप नेटवर्क के जरिए लोगों को लीज पर यानी कि किराए पर गाड़ी देने वाला है।
मोटर डिवीजन M&M लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीजय नाकरा ने बताया है कि हम अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ‘पे पर यूज़’ मॉडल को लेकर आए हैं इसमें हमारे ग्राहकों को काफी ज्यादा फायदा मिलने वाला है वह हमारे बिक्री चैनलों के माध्यम से लीजिंग विकल्प के जरिए गाड़ियां ले पाएंगे जिससे उन्हें लचीलापन और पारदर्शिता मिल पाएगी।
ग्राहक अपने समय अवधि के अंत तक अपने पसंदीदा वाहनों को वापस करने, उन्हें वापस खरीदने या नए मॉडल में अपडेट करने जैसे विकल्प को भी चुन पाने में सक्षम होंगे। क्विकलीज प्लेटफार्म के जरिए ग्राहक अपने मनपसंद वाहन को घर ले जा सकते हैं और जिस अवधि तक उन्होंने गिरा गाड़ी को किराए पर लिया है उस अवधि के अंत तक वह उस गाड़ी को चेंज करने, दूसरी गाड़ी लेने, लौटाने या किसी अन्य मॉडल में अपग्रेड करने के विकल्प को भी सुन सकते हैं। महिंद्रा के अनुसार क्विकलिज प्लेटफार्म के जरिए सेवा का लाभ उठाने वाले ग्राहकों के पास 24 महीने से 60 महीने यानी कि 2 साल से 5 साल तक के बीच कार्यकाल का विकल्प होगा और साथ ही हर साल 10000 किलोमीटर की शुरू होने वाले वार्षिक किलोमीटर विकल्पों को चयन करवाने की भी सुविधा होगी।

Exit mobile version