भारत

आज से इस राज्‍य में 25 रुपए सस्‍ता मिलेगा पेट्रोल, जानिए क्‍या है सरकार की टर्म एंड कंडीशन

नेशनल। आज देश के सभी राज्‍यों में गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। राज्‍यों की ओर से अपने क्षेत्र के लोगों का सम्‍मान भी किया जा रहा है। ऐसे में झारखंड ने अपने राज्‍य में पेट्रोल पर सब्‍स‍िडी देने का ऐलान किया है। वैसे इसका फायदा सभी लोगों को नहीं मिलेगा। वहीं 10 लीटर पेट्रोल लेने पर ही इसका फायदा दिया जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं कि आखि‍र झारखंड सरकार ने पेट्रोल पर सब्‍स‍िडी देने का ऐलान किन लोगों के लिए किया है और कितना फायदा मिलेगा।

बीपीएल परिवारों को मिलेगी सब्‍स‍िडी
झारखंड में बीपीएल परिवारों को पेट्रोल की खरीद में सब्सिडी देने की योजना 26 जनवरी से प्रभावी हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की उपराजधानी दुमका में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पांच लाभार्थियों को प्रतीकात्मक तौर पर सब्सिडी की राशि प्रदान कर इसकी शुरूआत की।

1 लीटर पर 25 रुपए सब्‍स‍िडी
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि झारखंड पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए एक लाख चार हजार लोगों ने अब तक निबंधन कराया है और इनमें से 73 हजार आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं। आज पूरे राज्य में 58 हजार लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी की राशि 250 रुपये जमा हो जाएगी। प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल लेने पर प्रत‍ि लीटर 25 रुपये की दर से सब्सिडी मिलेगी।

फर्स्‍ट फेज में 20 लाख कार्ड ह‍ोल्‍डर्स को होगा फायदा
पेट्रोल सब्सिडी योजना के प्रथम चरण में झारखंड के वैसे 20 लाख कार्डधारियों को इसका लाभ मिलेगा, जिनके पास दो पहिया वाहन है। हालांकि, राज्य में कुल कार्डधारियों की संख्या करीब 61 लाख है। इसमें प्रायोरिटी हाउस होल्ड कार्डधारियों की संख्या 5, 018, 473 और अंत्योदय राशन कार्डधारियों की संख्या 899400 है।

हर महीने 10 लीटर पेट्रोल मिलेगा
दो पहिया वाहन कार्डधारियों के एक सदस्य को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल पर प्रति लीटर में 25 रुपये की छूट मिलेगी। इस तरह से दो पहिया वाहन रखने वाले कार्डधारियों के एक सदस्य को हर महीने 250 रुपये मिलेंगे। यह राशि डीबीटी के माध्यम से उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सरकार की ओर से जारी किये जाने वाले मोबाइल एप-सीएमसपोर्ट के माध्यम से खुद आवेदन करना होगा।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks