रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आया पॉप सिंगर लेडी गागा का पोस्ट, बोलीं-यूक्रेन के लिए हूं दुःखी

रूस और यूक्रेन के बीच जंग पिछले 5 दिनों से लगातार जारी है और वर्तमान हालात देख के यह बता पाना बहुत मुश्किल होगा की यह जंग कब रुकने वाली है, वहीं रूस के इस कदम की दुनियाभर के लोग आलोचना कर रहे हैं। इन आलोचकों में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज और स्टार शामिल हैं और अब इस लिस्ट में वर्ल्ड फेमस पॉप सिंगर ‘लेडी गागा’ का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम (instagram) पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे उन्होंने कहा, “मैं यूक्रेन के लिए बहुत दुखी हूं। मैं उम्मीद करती हूं सब जल्दी ठीक हो जाए”

आपको बता दे की लेडी गागा SAG awards 2022 के रेड कारपेट (Red Carpet) पर शामिल हुईं थीं। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन (ukraine) के युद्ध पीड़ित नागरिकों का सपोर्ट करते हुए अपना दुख जाहिर किया, उन्होंने कहा, “इस समय दुनिया में बहुत कुछ हो रहा है और मैं यूक्रेन (unkraine) के लिए बहुत दुखी हूं, हमें उनका सम्मान करना चाहिए। दुनिया हमेशा हमें खुश न होने (दुखी होंने) के लिए तो कई कारण देती रहती है। मैं आज रात भगवान से यूक्रेन के लिए प्रार्थना कर रही हूं और मैं अपनी सभी खुशियां आप लोगो को भेज रही हूं और मैं दिल से प्रार्थना करती हूं कि सब कुछ जल्द से जल्द ही ठीक हो जाए।’

वही भारतीय सेलिब्रिटी और बॉलीवुड स्टार्स ने भी रसिया वायु क्रेन युद्ध पर अपने विचार शेयर किया
दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने भी स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया उन्होंने ट्विटर पर लिखा यदि रूसी या यूक्रेन नहीं संघर्ष निष्पक्षता और न्याय की भावना पैदा करे, उनमें कमजोरी की रक्षा करने की मांग की इच्छा रखता है तो सभी पश्चिम शक्तियां सऊदी कालीन बम विस्फोट को और यमन जैसे छोटे देशों पर अत्याचारों के प्रति पूरी तरीके से उदासीन क्यों है?

वही एक और बॉलीवुड स्टार रिचा चड्ढा ने ट्वीट किया सैनिकों को हर विलय वापसी जो किसी देश को अंधेरे में वापस ले खेलती है जो भी कुछ होगा वह आगे लोकतंत्र और राष्ट्र के हित में होगा (यदि लोग इसके लिए नहीं लड़ते) तो स्वतंत्रता हम फिर से महिमामंडित होंगे

रूस-यूक्रेन जंग का अपडेट

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज छठवां दिन है। रूस की सेना ने खार्किव और कीव (kharkiv and Kyiv) के बीच ओख्तिरका शहर के मिलिट्री बेस (military base) पर हमला किया है और इस हमले में कम से कम 70 यूक्रेनी सैनिक के मारे जाने की खबर हैं। वहीं, रूस की सेना ने कीव, खार्किव और चेर्निहाइव में अर्टलरी (तोपों) से हमले करने और तेज कर दिए हैं और अब शहर के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे आम नागरिकों पर खतरा बढ़ गया है।

Exit mobile version