प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के यमुनापार इलाके के खीरी थाना क्षेत्र में सोमवार को स्कूल से अपनी चचेरी बहन के साथ लौट रहे दसवीं की एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. छात्र की हत्या का आरोप दूसरे समुदाय के कुछ युवकों पर लगा है. बताया जा रहा है की छेड़खानी का विरोध करने पर दूसरे समुदाय के युवकों ने छात्र को पीट कर मार डाला. घटना के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. देर शाम तक हंगामा चलता रहा.
हंगामा बढ़ने पर पुलिस कमिश्नर समेत कई आला अफसर मौके पर पहुंचे. हालांकि, पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि मामला छात्रों के बीच आपसी विवाद का है. वहीं मृतक की चचेरी बहन ने आरोप लगाया है कि आरोपियों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान खीरी मोहम्मद यूसुफ ने भी उसे पीटा है.
गौरतलब है कि खीरी थाना क्षेत्र के एक गांव के का रहने वाला 16 वर्षीय किशोर सत्यम शर्मा परमानंद इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था. इस कॉलेज में उसकी चचेरी बहन कक्षा 9 में पढ़ती है. सोमवार को कॉलेज में किसी बात पर दूसरे समुदाय के छात्रों से उसका विवाद हो गया. हालांकि उस वक्त स्कूल के शिक्षकों ने ही बीच बचाव कर मामले को शांत कर दिया था. लेकिन कॉलेज की छुट्टी होने के बाद जब छात्र अपनी चचेरी बहन के साथ घर लौट रहा था, तब रास्ते में दूसरे समुदाय के युवकों ने उसकी चचेरी बहन पर फब्तियां कसी. जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने छात्र पर हमला कर दिया और पटरे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.