Punjab Assembly Elections 2022 :कौन बनेगा पंजाब का अगला किंगमेकर, सिद्धू या फिर चन्नी ?

चंडीगढ़: पंजाब की सियासत में रोज़ाना हलचल देखने को मिल रही है, आज कांग्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के अगले किंगमेकर के रूप में प्रस्तुत किया गया है। यह पंजाब कांग्रेस केे मकसद से अहम ख़बर सामने आ रही है जहां नवजोत सिंह सिद्धू अपने प्रयासों से पंजाब केे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने में कारगर सिद्ध हुए थे ऐसे में सिद्धू को कोई लाभ होता दिखाई नहीं दे रहा है।कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धू के मुख्यमंत्री बनने वाले मंसूबों पर पानी फिर सकता है।

 

कौन है पावरफुल सिद्धू या चन्नी ?

पंजाब के मुख्यमंत्री चेहरे के लिए सिद्धू और चन्नी दोनों ही बड़े नेता हैं। ऐसे में कुछ तो वजह होगी कि, कांग्रेस मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी को देख रही है। इसका एक मकसद यह भी है कि, चन्नी पिछड़े वर्गों को खूब भाते हैं। कांग्रेस के पास दलित चेहरे और अपनी शांत छवि के रूप में पहचान रखने वाले चरणजीत सिंह चन्नी है। आज यानी सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किए गए वीडियो में कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका दिया है।

कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो से पता लगता है कि चन्नी ही पार्टी की ओर से सीएम कैंडिडेट होंगे। ऐसे में चन्नी का वोटबैंक सिद्धू के वोटबैंक से भारी है। वहीं सिद्धू अभी तक राजनीति में संतुलन नहीं बना पाए हैं जबकि चन्नी एक संयमित इंसान भी हैं और वह लोगों के बीच अपनी पैठ भी बना चुके हैं।इससे तो यही जाहिर होता है कि राजनीति में तिकड़म बाजी से ज्यादा कूटनीति की आवश्यकता होती है।

वहीं आम आदमी पार्टी भी मंगलवार को अपने सीएम कैंडिडेट का नाम फाइनल कर सकती है लेकिन अरविंद केजरीवाल भगवंत मान को अपनी पसंद कह चुके हैं। केवल उनके नाम पर मुहर लगना बाकी है।

 

Exit mobile version