पंजाब सरकार की नई पहल: ‘अपणा पिंड – अपना बाग़’ मुहिम से गांवों में लगेगें फलदार पौधों के बाग, 9 जिलों से होगी शुरुआत

पंजाब सरकार ने ‘अपणा पिंड – अपना बाग़’ योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत 9 जिलों की पंचायती जमीनों पर फलदार पौधों के बाग लगाए जाएंगे। यह पहल रोजगार, आय और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने प्रदेश में बागवानी को प्रोत्साहित करने और फसली विविधता को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। ‘अपणा पिंड – अपना बाग़’ नामक इस विशेष मुहिम के तहत गांवों की पंचायती जमीनों पर फलदार पौधों के बाग लगाए जाएंगे। यह पहल बागवानी विभाग और ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के संयुक्त सहयोग से चलाई जा रही है।

क्या है ‘अपणा पिंड – अपना बाग़’ योजना?

इन जिलों में शुरू होगी योजना:

जिला क्षेत्रफल (एकड़)
होशियारपुर 22
पठानकोट 15
बठिंडा 6
लुधियाना 5
गुरदासपुर 5
मलेरकोटला 4
कपूरथला 4
जालंधर 2.5
अमृतसर 2

मजदूरों को मिलेगा रोज़गार, पंचायतों को होगा लाभ

इन बागों का पहले तीन वर्षों तक रखरखाव MGNREGA (मनरेगा) के अंतर्गत किया जाएगा, जिससे मजदूरों को स्थायी रोजगार मिलेगा। तीन साल बाद, इन बागों को संबंधित ग्राम पंचायतों को सौंपा जाएगा, और इनसे होने वाली आय का उपयोग गांव के विकास कार्यों में किया जाएगा।

Also Read: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जसविंदर भल्ला के निधन…

स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा फायदा

बागों में तैयार होने वाले फलों की प्रोसेसिंग (प्रसंस्करण) का कार्य स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के माध्यम से किया जाएगा, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।

जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण में सहायक

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि अब नहरी पानी का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा रहा है, जिससे भूमिगत जल का संरक्षण होगा। इसके अलावा यह योजना ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में भी सहायक साबित होगी।

पंचायतें भेज सकती हैं प्रस्ताव

बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा कि इच्छुक पंचायतें प्रस्ताव पारित कर सरकार से इस योजना के अंतर्गत बाग लगाने के लिए संपर्क कर सकती हैं। इस अवसर पर एक सूचनात्मक पुस्तिका भी जारी की गई।

For English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Exit mobile version