Punjab Vigilance Bureau: आरोपी ने पहले पुलिस शिकायत मामले को सुलझाने के लिए 1500 रुपये लिए थे
Punjab Vigilance Bureau (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान कपूरथला के थाना सिटी-2 में तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मनजीत सिंह को 5,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए राज्य ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला कपूरथला जिले के फत्तूढींगा निवासी गुरजीत कौर की शिकायत पर उक्त पुलिस अधिकारी के विरुद्ध दर्ज किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से संपर्क करके बताया कि उक्त आरोपी ने उसके विरुद्ध की गई शिकायत की प्रतियां जारी करने तथा शिकायतकर्ताओं के साथ उसके द्वारा हस्ताक्षरित आपसी समझौते के लिए 5,000 रुपए की मांग की थी। उसने आगे बताया कि आरोपी ए.एस.आई. ने इस पुलिस शिकायत को उसके पक्ष में निपटाने के लिए पहले ही 1,500 रुपए ले लिए थे।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो के जालंधर रेंज थाने में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की अगली जांच जारी है।
-
“मान सरकार का ‘रंगला पंजाब’ अब ‘स्वच्छ पंजाब’: देश के शीर्ष राज्यों में शामिल” -
धर्मेश भंडेरी: AAP कार्यकर्ताओं को दबाने के प्रयास के तहत पुलिस का सहारा लेकर श्रवण जोशी की गिरफ्तारी की गई -
चैतर वसावा: 1500 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट के विरोध में 18 लोगों पर FIR, अन्याय के खिलाफ एकजुट होंगे -
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा: जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक,जल क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर राजस्थान’ राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता -
गौचर कृषि मेले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बोले – उत्तराखंड में 100 करोड़ की लागत से बनेगा क्लीन प्लांट सेंटर -
खुशखबरी! गोरखपुर परिक्षेत्र में 11 रूटों पर शुरू होगी मुख्यमंत्री जनता सेवा बसें, किराया सामान्य से 20% कम -
दिल्ली में भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई, तहसीलदार और सब-रजिस्ट्रार सस्पेंड -
दिल्ली में नए साल में 6,476 गरीब परिवारों का सपना होगा पूरा, सावदा घेवरा में फ्लैट का वितरण शुरू -
हरियाणा में भूमि बंटवारा मामलों में आएगी तेजी, सरकार ने जारी किए नए दिशा-निर्देश -
पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र: मनरेगा संशोधन बिल को लेकर सियासत गरम, मजदूरों के पत्र विधायक लेकर पहुंचे सदन
