Rajan Vishal: ‘राज किसान’ सुविधा ऐप किसानों के लिए एकीकृत ऑन-लाईन प्लेटफार्म

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासन सचिव Rajan Vishal ने पंत कृषि भवन में राज किसान साथी पोर्टल की समीक्षा बैठक का आयोजन कर राज किसान साथी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया।

शासन सचिव Rajan Vishal ने बताया कि राज किसान साथी पोर्टल किसानों, कृषि व्यवसाय वर्ग और ई-गवर्नेंस की सुविधा के लिए एक बहुउद्देशीय एण्ड टू एण्ड आईसीटी पहल है, जो कृषि, बागवानी, राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड, राजस्थान राज्य बीज निगम की योजनाओं एवं सेवाओं के अन्तर्गत ऑन-लाईन आवेदन से लेकर व्यक्तिगत लाभार्थी योजनाओं में डीबीटी प्रक्रिया को दक्ष बनाता है। यह राज्य के विशाल कृषि समुदाय और विभिन्न हितधारकों जैसे कृषि इनपुट और मशीनरी निर्माताओं, डीलरों, बीज उत्पादकों और कृषि प्रोसेसरों को सुविधा प्रदान करता है।
श्री राजन विशाल ने राज किसान साथी पर कृषि ज्ञान धारा कार्यक्रम को भी अपलोड करने एवं कस्टम हायरिंग सेन्टरों को जिला स्तर पर करवाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होेंने कहा कि राज किसान सुविधा ऐप किसानों के लिए एकल एकीकृत ऑन-लाईन प्लेटफार्म है, जिस पर अब तक 97 लाख कृषक पंजीकृत है तथा 17.3 लाख किसानों द्वारा अनुदान हेतु आवेदन किया जा चुका है। पोर्टल द्वारा 2840 करोड रूपये का डीबीटी द्वारा अनुदान दिया जा चुका है तथा कृषि संकाय से अध्ययनरत 59 हजार छात्राओं को 108 करोड रूपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की जा चुकी है।
इस पोर्टल में कृषि, बागवानी, कृषि विपणन, बीज निगम आदि के आवेदन से लेकर प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण तथा जन आधार के माध्यम से सभी योजनाओं व अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए स्व-पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। पोर्टल पर बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों के लाईसेन्स के लिए ऑन-लाईन पंजीकरण एवं नवीनीकरण की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस दौरान आयुक्त कृषि सुश्री चिन्मयी गोपाल एवं आयुक्त उद्यानिकी श्री सुरेश कुमार ओला सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Exit mobile version