भारत

राजस्थान मौसम अलर्ट: जयपुर के साथ इन 11 जिलों में 72 घंटे में मौसम के बदलने के आसार, फिर बढ़ी ठंडक

प्रदेश में जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी और उदयपुर समेत 11 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। अगले 3 दिनों तक राजस्थान के मौसम में बदलाव नजर आएगा। नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 72 घंटों में इन जिलों में बारिश की संभावना है। उधर, बादल के कारण प्रदेश के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, मौसम बदलने का 7 मार्च को सबसे ज्यादा असर रहेगा। इसके कारण अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा के अलावा उत्तर-पश्चिमी जिले गंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश हो सकती है। 8 मार्च को इसका असर उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ एरिया में देखने को मिलेगा।

चलेगी धूलभरी आंधी
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम परिवर्तन का असर अगले 3 दिन तक बना रहेगा। बंगाल की खाड़ी से शुरू हुए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और गुजरात में भी पानी गिरने की संभावना है। इस दौरान बारिश के साथ आंधी भी परेशान कर सकती है। इसकी वजह से लगातार बढ़ते तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। करौली और चित्तौड़गढ़ में पारा 9 डिग्री से नीचे रहा।

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks