Select Page

‘बिग बॉस 15’ ग्रैंड फिनाले के पहले कंटेस्टेंट राखी सावंत और उनके हसबैंड रितेश चर्चा में

‘बिग बॉस 15’ ग्रैंड फिनाले के पहले कंटेस्टेंट राखी सावंत और उनके हसबैंड  रितेश चर्चा में

‘बिग बॉस 15’ ग्रैंड फिनाले से पहले शो की कंटेस्टेंट राखी सावंत और उनके हसबैंड रितेश इस वक्त चर्चा में हैं। यूं तो राखी सावंत बिग बॉस के घर में भी चर्चा में रही है घर से बाहर निकलने के बाद भी राखी और उनके हस्बैंड सुर्खियां बटोर रहे  है। इन दिनों दोनों  का किस  करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है। दोनों ‘बिग बॉस 15’ के ग्रैंड फिनाले पर साथ नजर आनेवाले हैं और इससे पहले इनका ये वीडियो इंटरनेट पर छाया है। इस वीडियो में राखी सावंत उन्हें किस करती नजर आ रही हैं, जिसके रितेश शरमाते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में राखी सावंत रितेश को किस करने के लिए आगे बढ़ती हैं तो उनके हसबैंड बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इसपर वहां मौजूद लोग उन्हें किस करने को कहते हैं, जिसपर राखी फिर आगे बढ़ती हैं और उन्हें किस करती दिख रही हैं। हालांकि, इसके बाद रितेश थोड़े झेंप जाते हैं और राखी फिर उन्हें किस करने लगती

दोनों का एक औऱ वीडियो चर्चा में है, जिसमें राखी उन्हें चश्मा पहना रही हैं। राखी कहती हैं, ये इनका लुक है और ये हमारे बॉलिवुड के रजनीकांत हैं।

बता दें कि पिछले दिनों ही राखी सावंत शो से एग्जिट हुई हैं ,घर से बाहर निकलने के बाद राखी का दर्द छलक उठा था और वह रो पड़ी थी। राखी सावंत ने रोते हुए बिग बॉस के लिए संदेश दिया था कि अगर आप हर साल मुझे बुलाएंगे तो इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें टिशू पेपर की तरह समझा जाए उन्होंने आगे कहा था मैं टिशू पेपर नहीं हूँ बिग बॉस में जीत जाती इंसान हूँ आप मुझे एंटरटेनमेंट के लिए लेंगे लेकिन जब फिनाले के समय आ जाएगा तो आप दूसरों को ले जाएंगे फिनाले में। उन्हें टिशू पेपर की तरह न समझा जाए।  वह फिनाले के मंच पर दर्शकों का एंटरटेनमेंट करती नजर आएंगी। राखी और रितेश को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों शो में परफॉर्म करने वाले हैं।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023