Russia-Ukraine Dispute: PM नरेंद्र मोदी आज रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कर सकते हैं बात

यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते विवाद को लेकर यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने अपनी तीसरी एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को सलाह दी कि अगर किसी भारतीय नगारिक को हवाई सायरन या बम की चेतावनी मिल रही है तो वे बम बचाव घरों में जाएं. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का कहना है कि यूक्रेन पर रूस का हमला यूरोपीय इतिहास में ‘टर्निंग पॉइंट’ है.

यूक्रेन में भारत के राजदूत पार्थ सत्पथी ने कहा कि यूक्रेन में हमारा दूतावास खुला है और लगाता काम कर रहा है। युद्ध के चलते एयर स्पेस बंद कर दिया गया है जिसके चलते स्पेशल फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। इस स्थिति में मेरी यहां यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों से अपील है कि आप जहां हैं, वहीं रहें. पार्थ सत्पथी ने कहा कि हम यहां प्रशासन के संपर्क में हैं, भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास स्थिति को देखते हुए पूरी तरह सतर्क है और प्रयास कर रहा है कि हमारे नागरिकों को यहां(यूक्रेन) से कैसे निकाला जा सकता है. जब तक यहां(यूक्रेन) से हर भारतीय वापस हमारे देश नहीं पहुंच जाता तब तक भारतीय दूतावास यहां काम जारी रखेगा.

रूस-यूक्रेन विवाद के कारण कई भारतीय छात्र यूक्रेन में फंस गए

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इसको लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे कर्नाटक के छात्रों को वापस लाने के लिए उचित उपाय किए जा रहे हैं। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने छात्रों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हम यूक्रेन में भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं. रूस-यूक्रेन विवाद के कारण कई भारतीय छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं, जिसे लेकर उनके माता-पिता चिंतित हैं। छात्र की मां ने बताया, “आज सुबह मेरे बेटे की फ्लाइट थी लेकिन कैंसल हो गई। मोदी सरकार से मेरी गुहार है कि यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीय बच्चों को भारत लेकर आएं।

सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की एक बैठक हुई

युक्रेन-रूस मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाने के सावल पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहस कि सरकार को ऐसा करना चाहिए। हम में से कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय संबंधों में जानकारी रखते हैं। सरकार को राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए और समर्थन लेना चाहिए क्योंकि हम इस मामले में अधिक नहीं जानते. हिमाचल प्रदेश CM जयराम ठाकुर ने कहा कि ये चिंता का विषय है। संख्या(यूक्रेन में हिमाचल प्रदेश के नागरिक) अभी स्पष्ट नहीं है। आज हमने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी संदेश दिया है कि जिस किसी के परिवार का सदस्य यूक्रेन में है, वो हमें जानकारी दें ताकि भारत सरकार से संपर्क करके उनकी मदद की जाए. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि स्थिति की समीक्षा के लिए PM मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की एक बैठक हुई। प्रधानमंत्री ने CCS बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा है कि सरकार की प्राथमिकता यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनको भारत वापस लाना है.

Exit mobile version