CM योगी को शिवपाल का जवाब- 10 मार्च को BJP के सब लोग ठंडे हो जाएंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप और जुमलेबाजी का दौर जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाना साधने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर पलटवार किया. शिवपाल यादव ने कहा कि जहां पर भी अखिलेश यादव का रोड शो होता है, वहां पर अपार जनसमूह उमड़ पड़ता है। इससे ही लग रहा है कि भाजपा का सफाया होना है.

गठबंधन 300 से ज़्यादा सीटें लाएगा

शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा कि एक मुख्यमंत्री को बुलडोजर चलेगा, ठोक दिए जाएंगे इस तरह की बातें नहीं कहनी चाहिए, ये पद की गरिमा के खिलाफ है। 10 मार्च को जैसे ही नतीजे आएंगे भाजपा के सब लोग ठंडे हो जाएंगे। गठबंधन 300 से ज़्यादा सीटें लाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल सिंह यादव पर तीखी टिप्पणी की थी. सीएम योगी ने कहा था कि जिसके पीछे हजारों लोग घूमते रहते थे, उस बेचारे शिवपाल की क्या स्थिति हो गई। पहले तो कुर्सी नहीं मिली, एक बार जगह मिली, वो भी कुर्सी का हत्था.

अब ये चुनाव जनता के हाथ में आ गया है

मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी हार की बौखलाहट में भाजपा के प्रत्याशियों पर हमले कर रही है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए. अभी तो पहले और दूसरे चरण का मतदान हुआ है। अब ये चुनाव जनता के हाथ में आ गया है। अब ये चुनाव आगे बढ़ते हुए 80 बनाम 20 के लक्ष्य को प्राप्त करेगा. चिंता मत कीजिए, बुलडोजर अभी रुका नहीं है, 10 मार्च के बाद फिर से ये माफियाओं की छाती पर चलेगा. समाजवादी पार्टी का सच से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि वही हवा है, वही सपा है। वही गुंडागर्दी, वही अरजकता, वही मारपीट, वही धमकी, वही माफिया, वही गुंडे, ये सब वही हैं, कुछ भी तो नहीं बदला है।

Exit mobile version