Select Page

SP Candidates List 2022: समाजवादी पार्टी ने 56 और उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, लखीमपुर जनपद की धौरहरा सीट से वरुण चौधरी को टिकट

SP Candidates List 2022: समाजवादी पार्टी ने 56 और उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, लखीमपुर जनपद की धौरहरा सीट से वरुण चौधरी को टिकट

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें 56 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। सपा ने अब तक यूपी की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 254 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा है। बता दें कि,सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर के प्रत्याशी की घोषणा इस सूची में भी नहीं हुई है। इसके अलावा पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखरपुर की सात विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

समाजवादी पार्टी की ओर से बाराबंकी की कुर्सी सीट से राकेश कुमार वर्मा, रामनगर से फरीद महफूज किदबई, बाराबंकी से धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव और दरियाबाद से अरविंद सिंह गोप को टिकट दिया गया है। सपा की ओर से अब तक 254 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे जा चुके हैं।किसान आंदोलन और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के कारण चर्चा में आए लखीमपुर की दो सीटों के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

लखीमपुर जनपद की धौरहरा सीट से वरुण चौधरी को टिकट दिया गया है,वहीं मोहम्मदी सीट से दाउद अहमद को मौका मिला है।अमेठी जनपद में तिलोई से नईम गुर्जर ताल ठोकेंगे तो वहीं इलाहाबाद जनपद की फूलपुर सीट से मुर्तजा सिद्दीकी को मैदान में उतारा गया है।हाल ही में बीजेपी छोड़ सपा का दामन थामने वाले दारा सिंह चौहान को भी सपा ने इस बार घोसी से उम्मीदवार घोषित किया है।

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की घोषणा हो ही चुकी है। अखिलेश यादव को मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है हालांकि पहले संभल की गुन्नोर विधानसभा सीट से भी कयास लगाए जा रहे थे लेकिन जातिगत समीकरण को देखते हुए यह फैसला किया गया। इस सूची में पहले और दूसरे चरण के लगभग सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई थी।समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 159 नामों घोषणा की थी। पार्टी ने पहली सूची में 31 मुस्लिमों को टिकट दिया था वहीं पार्टी ने 20 यादव प्रत्याशी मैदान में उतारे थे।

 

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023