भारत

Goa Assembly Elections: गोवा की वर्चुअल रैली में बोले राहुल गांधी, कहा – भाजपा सरकार पर्यटन, कोविड-19 और रोजगार में विफल रही..

Goa Assembly Elections: विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, चुनाव प्रचार के क्रम में आज राहुल गांधी ने गोवा के मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए भाजपा पर हमला बोला हैै।

उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे कोविड-19 मामलों को संभालने और नौकरी देने और पर्यटन को बढ़ावा देने में विफल रही हैं।हम दलबदलुओं को टिकट नहीं दे रहे हैं, इस बार नए लोगों को टिकट दिया है।

गोवा से एक वर्चुअल रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, आपने देखा कि कैसे भाजपा सरकार पर्यटन, COVID19 और रोजगार में विफल रही। हम दलबदलुओं को टिकट नहीं दे रहे हैं, इस बार नए लोगों को टिकट दिया है। गोवा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच है, वोट बर्बाद न करें।”

उन्होंने मतदाताओं से यह भी कहा कि असली लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है और उन्हें अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए। मूल रूप से, यह दर्शाता है कि आप और तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियां गोवा में गंभीर स्थिति में नहीं हैं।

कांग्रेस इस बार कोई भी जोखिम उठाना नहीं चाह रही है मतदाताओं को लुभाने के लिए हर वो प्रयास कर रही है जो होना चाहिए। इस बाबत राहुल गांधी ने गोवा के मतदाताओं से वर्चुअल सम्बोधन में कहा, “हम गोवा में ऐतिहासिक फैसला ले रहे हैं, नई ‘न्याय योजना’ शुरू की जाएगी। 6,000 रुपये प्रति माह, यानी सालाना 72,000 रुपये, गोवा के सबसे गरीब नागरिकों को स्वचालित रूप से स्थानांतरित कर दिए जाएंगे।”

बता दें कि गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं। इस बार कांग्रेस ने गोवा के विधानसभा चुनाव में युवाओं को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस गोवा विधानसभा में अपनी पकड़ बनाने के लिए हर चाल चलने के लिए तैयार है। मीडिया ने जब राहुल गांधी से युवाओं को प्रत्याशी बनाने के बारे में पूछा तो राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा कि आज युवा बेरोजगार हैं उसके पास संसाधनों की कमी है इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम युवाओं को इस बार मौका दें और उन्हें सक्रीय राजनीति का हिस्सा बनाएं।

 

 

Related Articles

Back to top button
Share This
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस के ओम्ब्रे साड़ी लुक को करें कॉपी आने वाली इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं आमिर खान शाहरुख खान की किन फिल्मों पर लगा ताला प्रेग्नेंसी में चाहिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक तो इन एक्ट्रेसस के लुक को करें फॉलो बढ़ानी है चेहरे की चमक तो चेहरे पर लगायें चीनी
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसस के ओम्ब्रे साड़ी लुक को करें कॉपी आने वाली इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं आमिर खान शाहरुख खान की किन फिल्मों पर लगा ताला प्रेग्नेंसी में चाहिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक तो इन एक्ट्रेसस के लुक को करें फॉलो बढ़ानी है चेहरे की चमक तो चेहरे पर लगायें चीनी