Select Page

TATA Sky अपग्रेड होकर बना TATA Play, नए Plans में मिलेंगी Amazon, Netflix व अन्य 13 OTT सेवाएं

TATA Sky अपग्रेड होकर बना TATA Play, नए Plans  में मिलेंगी Amazon, Netflix  व अन्य 13 OTT सेवाएं

IMG 20220126 103738TATA Sky  ने अपने पैकेज में टेलीविजन-कम-ओटीटी (over-the-top) के विस्तार में एक कदम आगे बढ़ते हुए खुद को TATA Play  के रूप में रीब्रांड किया है…
अब TATA Play अपने इस डायरेक्ट टू होम प्लेटफॉर्म के रूप में 13 OTT सर्विसेज दे रहा है जिसमें नेटफ्लिक्स को भी ऐड किया गया और इसके साथ ही अन्य बिंज बैक में अमेजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को भी शामिल किया गया है
कल यानी 27 जनवरी से कंपनी द्वारा ₹399 प्रति माह वाले कॉम्बो पैक की शुरुआत की जाएगी और इसके अभियान का प्रचार प्रसार नेशनल मार्केट में एक्ट्रेस करीना कपूर खान, उनके पति सैफ अली खान और दक्षिण भारत में सभी के चहेते एक्टर आर माधवन और प्रियामणि करेंगे।
हरित नेपाल जो कि TATA Play के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी है ने एक इंटरव्यू में कहा कि हमारी कंपनी इस बात को समझती है कि जब बहुत से लोग अभी भी टेलीविजन देख रहे हैं तो उसके साथ में ओटीपी कंटेंट भी देखते हैं और इन कई प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग तरह से रिलेशन रखना और अपने मन पसंदीदा कंटेंट की तलाश में इधर-उधर जाना काफी मुश्किल रहता है हमारी नई ब्रांड पहचान TATA Play इस विचार के अनुरूप है कि हम अब सिर्फ एक डीटीएच प्लेयर नहीं रहे बल्कि लाइव टेलीविजन और ओटीपी सेवाओं में भी कंटेंट देते हैं
अपनी नई सर्विसेज के बारे में बताते हुए नागपाल ने TATA Play की इस नई पेशकश को एक कंपलीट फैमिली प्रोडक्ट  बताया है। नागपाल का कहना है कि जब भी किसी परिवार के अलग-अलग सदस्य टीवी नहीं देख रहे होंगे तो हमारा यह काम होता है उनको उनके मोबाइल फोन या किसी बड़ी स्क्रीन डिवाइस पर अपने मनपसंद कंटेंट को देखने की आजादी देगा।
बात करें प्लान की कीमतों की तो यह स्क्रीन की संख्या, सब्सक्राइब किए गए पैक और डीटीएच कनेक्शन के अनुसार अलग-अलग होंगी…
इसके साथ ही TATA Play ने अपने यूजर्स को तोहफे के रूप में ₹175 की सर्विस विजिट चार्ज को खत्म करने का फैसला लिया है। डीटीएच ग्राहक जिन्होंने अभी तक अपने पैक को रिचार्ज नहीं किया वह भी दोबारा TATA Play का रिकनेक्शन मुफ्त में ले सकते हैं उन्होंने आगे कहा TATA Play नाम हमारी उत्पाद और उससे जुड़ी सेवाओं की विस्तृत रेंज को प्रदर्शित करता है हमारी नई पहचान भारतीय घरों और परिवारों के लिए आज से बेहतर कल बनाते हुए एक नए भविष्य के लिए तैयार होने की हमारी कोशिश का परिणाम है

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023