Select Page

Tata Punch Micro SUV के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा, यहां देख‍िये नई और पुरानी कीमत

Tata Punch Micro SUV के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा, यहां देख‍िये नई और पुरानी कीमत

ऑटो डेस्‍क। जैसा कि टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि वह 19 जनवरी से पैसेंजर व्‍हीकल की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी करने जा रही है। जिसका प्रभाव दिखना शुरू हो गया है। टाटा की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, टाटा पंच, इसके कुछ वेरिएंट पर कीमतों में लगभग 15,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। टाटा ने कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणाओं के दौरान यह भी कहा था कि वह कुछ वेरिएंट की लागत में भी 10,000 रुपए की कटौती करेगा। टाटा पंच, सबसे अधिक बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है, जिसकी नई कीमतें 5.64 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होंगी।

10 हजार रुपए का इजाफा
टाटा पंच प्योर की कीमत पहले 5.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी। वाहनों की कीमतों में निरंतर वृद्धि बढ़ती लागत लागत के कारण होती है, क्योंकि इन कारों के निर्माण में उपयोग किया जाने वाला कच्चा माल महंगा होता जा रहा है। टाटा पंच एडवेंचर की नई कीमत में 10 हजार इजाफा किया गया है। अब इसकी नई कीमत 6.49 लाख रुपए ( एक्‍स शोरूम) रुपए हो गई है। इससे पहले इस वैरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी। एडवेंचर एएमटी में 10 हजार रुपए का इजाफा देखने को मिला है। अब इसकी कीमत 7.09 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रुपए हो गई है।

इन वैरिएंट में गिरावट
टाटा पंच के Accomplish मॉडल में 11,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 7.28 लाख रुपए से 7.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो गया है। AMT वैरिएंट को 10,000 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है और अब यह 7.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में मिल रही है। इस बीच, टाटा पंच क्रिएटिव और क्रिएटिव एएमटी को प्रत्येक में 10,000 रुपए की कटौती देखने को मिली है। अब ये क्रमशः 8.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और 8.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगी।

टाटा पंच की खासियत
टाटा पंच 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 84.8 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ आता है। इसे ग्लोबल एनसीएपी से क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग मिली है।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023