बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश अब नागिन सिरियल में नजर आई। हांलाकि इस बात का खुलासा बिग बॉस शो के दौरान ही किया जा चुका था, कि तेजस्वी नागिन-6 सिरियल में नजर आएंगी। इस शो का आगाज़ हो चुका है। इस सिरियल में तेजस्वी का हॉट नागिन अवतार लोगों को खूब लुभा रहा है। इस शो में तेजस्वी के अलावा महक चहल और मनित जौरा भी है। आप भी देखिए नागिन-6 का ये अनोखा अंदाज़…