इस वैलेंटाइन डे पर जानें virtual dating पर safe, confident और controlled रहने के टिप्स

वैलेंटाइंस डे 2022 आ गया है और अगर आप भी यही सोचते हैं कि किसी इंसान को जानने के लिए पुराने जमाने के तरीके सही है तो डिजिटल डेटिंग सिर्फ आपके लिए ही बना है इसमें आप उनके साथ का आनंद लेने से पहले उनके साथ मीठी प्यार भरी बातें कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं वर्चुअल डेटिंग के जुड़े कुछ टिप्स के बारे में
हो सकता है कि आप अलग-अलग शहर में रहते हो या अपने ऑफिस और दूसरी मजबूरियों की वजह से अपने पार्टनर से मिल नहीं पाते या फिर आप लोगों से बात करने में ही चाहते हैं तो वर्चुअल डेटिंग के माध्यम से आप बिना किसी रिस्क के किसी के साथ भी जुड़ सकते हैं इस बीच मीडियम से केवल समय और पैसा ही नहीं बचता बल्कि इस वैलेंटाइंस डे पर आप घर के अंदर सुरक्षित बैठकर भी अपने प्रिय जनों से मिल सकते हैं और अधिक सुरक्षित रहने के साथ-साथ आराम से अपने प्यार को खोज सकते हैं।
लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप भले ही आज के समय में आदर्श नाम आना चाहता हूं लेकिन ऑनलाइन मीटिंग एक बढ़िया ऑप्शन निकल कर के सामने आता है।
तो चलिए जानते हैं वर्चुअल डेटिंग की कुछ खास टिप्स के बारे में
1.डेट के लिए खुद को अच्छे से ड्रेस अप करें
वैसे वर्चुअल डेटिंग के लिए पैजामा पहनना भी गलत नहीं लेकिन अगर आप किसी को पर्सनली डेट कर रहे हैं तो आपको ऐसी कपड़े पहनने चाहिए जिससे आप आत्मविश्वास महसूस करें क्योंकि आपके कंफर्ट के कपड़े आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने का पहला कदम है और अगर यह आपकी डेट को प्रभावित नहीं करता क्योंकि अपने पार्टनर के साथ कंफर्टेबल रहने के लिए आपका पॉजिटिव महसूस करना ज्यादा जरूरी है।

2.क्या है आइस ब्रेकिंग सवाल
बातचीत शुरू करने के लिए और खामोशियों को तोड़ने के लिए सबसे अच्छे सवालों में से हो सकता है कि आप उनसे पूछ है कि आप कहां बड़े हुए हैं क्या आप अभी भी अपने बचपन के दोस्तों के कांटेक्ट में है या अब तक आपने सबसे खराब पिकअप लाइन कौन से सुनी है आप किस तरीके की बातों से खुश होते हैं और जोर से हंसते हैं या आपको ट्रैवल करने में मजा आता है आप ने आखिरी बार कहां ट्रेवल किया था इन सवालों से आप बड़े ही सहज तरीके से सामने वाले को कंफर्टेबल महसूस करा सकते हैं और इन सवालों के जवाब भी आसान होते हैं।
3.गेम ऑन डेट
जब आप किसी से चैट करते हैं या किसी किताब के बारे में बातचीत करते हैं जिससे आप दोनों को पढ़ने में मजा आए या अपने पसंदीदा ऑनलाइन खेलों में से किसी एक का जिक्र कर सकते हैं जिसमें आप दोनों को रूचि हो इस तरीके से आप अपने कोनवर्जेशंस को आगे बढ़ा सकते हैं और साथ ही अपनी डेट को और भी मजेदार बना सकते हैं
4.अपने लिविंग रूम को बनाएं अपना स्टेज
अपने भीतर के कलाकार को अंदर दबाना रहने दे उसे बाहर आए ऐसा दिखाएं कि आप घर में ही स्ट्रीमिंग कर रहे हैं एक दूसरे के मनपसंद म्यूजिक एल्बम्स और उन टैक्स के बारे में बातें करें जो आप सुनते हैं, गाना गाएं और उन्हें भी उनका पसंदीदा गाना गाने के लिए प्रोत्साहित करें, आप विश्वास करिए या तो आप एक दूसरे की आवाज सुनकर ही दूसरे के प्यार में पड़ जाएंगे या हंसी के साथ ही दुख ना हो जाएगा दोनों ही मामलों में किसी की जीत तो निश्चित ही है
5. हर वक्त कोरोना के बारे में बात ना करें
कोरोनावायरस और इससे आपके जीवन में पड़े हुए असर के बारे में बात करना बे बुनियादी है यह घिसा पिटा मुद्दा है और उस पर बात करके आप अपनी डेट को खराब कर सकते हैं तो ऐसा करने से बचें
यकीन मानिए इन तरीकों को अपनाकर आप अपनी Date को और भी ज्यादा मजेदार और बेहतर बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें : आज है ‘विश्व रेडियो दिवस’ जानियें इस साल की थीम और कुछ खास बातें…

Exit mobile version