CM Yogi Adityanath के दौरे को लेकर बरेली में ट्रैफिक डायवर्जन, इन मार्गों पर प्रतिबंध रहेगा, जानें रूट डिटेल

CM Yogi Adityanath 1 अप्रैल को बरेली का दौरा करेंगे।

CM Yogi Adityanath News: मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज के ग्राउंड में 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जो 932.59 करोड़ रुपये का मूल्य होगा। बरेली कॉलेज में मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गईं।

CM Yogi Adityanath 1 अप्रैल को बरेली का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज के ग्राउंड में 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जो 932.59 करोड़ रुपये का मूल्य होगा। बरेली कॉलेज में मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गईं। पंडाल लगाने का काम बहुत तेजी से चलता रहा। बरेली कॉलेज में साफ-सफाई, रंग रोगन किया जा रहा है। सीएम योगी के आगमन के लिए बरेली में रूट डायवर्जन रहेगा। कई रास्तों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इस मार्ग पर कार और ई-रिक्शा भी प्रतिबंधित हैं।

ईट पजाया, बियावान कोठी, बिजलीघर तिराहा, अक्षर बिहार तिराहा, सर्किट हाउस चौराहा, चौकी चौराहा, कचहरी तिराहा, चौपला चौराहा, सिटी सब्जी मण्डी, पटेल चौक, कोहाड़ापीर, कोतवाली गेट, नावल्टी और सिकलापुर चौराहा से कोई भी ऑटो, ई-रिक्शा, मैक्स या ठेला बरेली कॉलेज के कार्यक्रम स्थल वैकल्पिक मार्गो का इस्तेमाल करें।

इस तरह डायवर्जन लागू होगा

दिल्ली और रामपुर से आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें जो बदायूं की ओर जाना चाहते हैं, वे झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास, नवदिया झादा से फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी से दातागंज, देवचरा और भमोरा होते हुए जा सकते हैं। नैनीताल से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहनों और रोडवेज बसों को भी इसी रास्ते से जाना होगा।

पीलीभीत से बदायूं जाने वाले भारी वाहन जहानाबाद कट से सितारगंज, किच्छा, बहेड़ी, बिलवा पुल से बड़ा बाईपास, फरीदपुर होकर दातागंज रोड से आ-जा सकेंगे। वाहन जो पीलीभीत से बरेली जाते हैं, वे जहानाबाद, सितारगंज, किच्छा, बहेड़ी, बिलवा पुल और नैनीताल राजमार्ग से आ-जा सकेंगे।

बड़ा बाईपास से झुमका, बिलवा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होकर दिल्ली व रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें जा सकते हैं। लखनऊ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा होते हुए बड़ा बाईपास से गुजर सकेंगे।

बदायूं से बरेली जाने वाले भारी वाहन भमोरा से देवचरा चौराहा से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी से इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से ट्रांसपोर्ट नगर    तक पहुंच सकेंगे। बड़ा बाईपास दिल्ली जाना होगा।

बदायूं व लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस से सेटेलाइट बस स्टैंड तक आ सकेंगी।

Exit mobile version