मनोरंजन

नए प्रयोग में फीट नहीं बैठी ”लूट लपेटा”, तापसी की मेहनत की सराहना

पिछले सप्ताह ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फिल्म ”लूप लपेटा” को अगर आप देखने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ ट्वीट है उनको जरूर पढ़ लीजिए ताकि आपको फिल्म को हजम करने में आसानी हो। आपको बतादें कि फिल्म को आकाश भाटिया ने बनाई है, जिसमें लीड रोल में तापसी पन्नू, ताहिर भसीन, दिब्येंदु भट्टाचार्य और श्रेया धन्वंतरी जैसे एक्टर्स आपको नजर आने वाले हैं।

गौरतलब है कि ”लूप लपेटा” को 1998 में आई जर्मन फिल्म ”रन लोला रन” का ऑफिशियल हिंदी रीमेक बताया जा रहा है। ये फिल्म ओरिजिनल वाली की शॉट टू शॉट रीमेक है, या एक बढ़िया अडप्टेशन, अब ये तो आप इसे देख कर ही डिसाइड सकते हैं। या तो फिर इन ट्वीट को। जी हां, माना कि बाॅलीवुड फिल्म एक्सपेरिमेंट करती है पर जर्मन फिल्म की इस रीमेक इंडियन ऑडियंस पचा पाती है कि नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।

”रश्मि रॉकेट” से तापसी पन्नू ने अपना एथलीट वाला मोमेंटम यहां भी जारी रखा है। उनकी किरदार सवी एक एथलीट होती है। एक रेस के दौरान उसके घुटने में इंजरी आ जाती है, जिसके कारण उसका करियर खत्म हो जाता है। ये बात सवी बर्दाश्त नहीं कर पाती और हॉस्पिटल की छत से सुसाइड करने की कोशिश करती है। वहां उसे मिलता है सत्या नाम का लड़का, जो उसे बचा लेता है। फिर दोनों को प्यार हो जाता है। सत्या एक नंबर का बंडलबाज आदमी है। मेहनत नहीं बल्कि किसी शॉर्टकट से अमीर बनना चाहता है। बस फिर यही से शुरू हो जाती है कहानी का क्लाइमेक्स। ”लूप लपेटा” की ओवरऑल फ़ील क्वर्की है। फिर चाहे वो पॉपिंग कलर्स हों, या फिर कैमरा मूवमेंट।

 

 

 

फिल्म का पहला भाग आपको काफी पसंद आने वाला है तो वहीं, सेकेंड हाफ में कहानी काफी धीमी नजर आएगी। लूप लपेटा आपको कुछ मोमेंट्स पर हंसाएगी और कहीं पर ये आपको मज़ेदार भी लगेगी। वहीं,  एक्सपेरिमेंटल फिल्म के नाम पर इसमें मेहनत खूब है। तकनीकी टीम को इसके लिए दाद भी मिलनी चाहिए लेकिन तापसी पन्नू के प्रशंसकों के लिए इसमें कुछ खास नहीं है।

Related Articles

Back to top button