Ukraine-Russia War: विदेश मंत्रालय का बयान- सभी भारतीय यूक्रेन के खार्किव शहर से निकाले गए

नेशनल डेस्क। यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध ( Ukraine-Russia War) के बीच केंद्र सरकार की वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने की कोशिश जारी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी देते हुए बताया ​कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंचीं हैं जिनमें लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया है। ऑपरेशन गंगा के तहत 63 उड़ानें अब तक लगभग 13,300 भारतीयों को लेकर भारत पहुंचीं हैं। अगले 24 घंटों में 13 और फ्लाइट शेड्यूल हैं.

अब हम देखेंगे कि अब भी कितने और भारतीय यूक्रेन में हैं

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ( Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi)ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग सभी भारतीय यूक्रेन के खार्किव शहर से निकाले जा चुके हैं, जो एक अच्छी ख़बर है. अब हम देखेंगे कि अब भी कितने और भारतीय यूक्रेन में हैं। दूतावास उन लोगों से संपर्क करेगा जिनके वहां होने की संभावना है, परन्तु अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया. अरिंदम बागची ने कहा कि हमने सभी भारतीय छात्रों को यूक्रेन में सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए कहा है। सभी छात्र किसी सुरक्षित जगह पर रहें और अनावश्यक जोखिम ना उठाएं। विदेश मंत्रालय और हमारे दूतावास छात्रों से लगातार संपर्क में हैं.

हम यूक्रेन के सूमी में भारतीय छात्रों को लेकर बहुत चिंतित

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम यूक्रेन के सूमी में भारतीय छात्रों को लेकर बहुत चिंतित हैं। हमारे छात्रों के लिए एक सुरक्षित गलियारा बनाने के लिए तत्काल युद्धविराम के लिए कई चैनलों के माध्यम से रूस और यूक्रेन की सरकारों पर जोरदार दबाव डाला जा रहा है. वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि रोमानिया और मोल्दोवा से पिछले 7 दिनों में 6,222 भारतीयों को निकाला गया। छात्रों को बुखारेस्ट (सीमा से 500 किमी) के बजाय सुसेवा (सीमा से 50 किमी) में उड़ानें संचालित करने के लिए लाया गया। अगले 2 दिनों में 1,050 छात्रों को निकाला जाएगा.

Exit mobile version