UP Assembly Election 2022: BSP ने 53 प्रत्याशियों की घोषणा की, देखें लिस्ट

UP Assembly Election 2022 : राजनीतिक लिहाज से सबसे बड़ा राज्य माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में इस समय विधानसभा चुनावों का बिगुल फुक चुका है. यही वजह है कि भरी सर्दी में भी यहां सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नाम घोषित करने में व्यस्त हैं तो नेताओं ने चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को 53 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. खास बात यह है कि बीएसपी ने इस लिस्ट में 15 मुस्लिम, 13 अपरकास्ट, 14 दलित और 11 पिछड़े वर्ग को उम्मीदवार बनाया है.

NCC Rally: एयरफोर्स में देश की बेटियाँ फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं, एनसीसी रैली में बोले पीएम मोदी

3 1

आपको बता दें कि बीएसपी प्रमुख मायावती ने इससे पहले कल यानी गुरुवार को 59 नए टिकट घोषित किए थे, जिसमें दो पुराने प्रत्याशियों को बदल कर दो नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

 UP Election: जब वो थे तो रामभक्तों को गोलियों का निशाना बनाया गया…हम हैं तो राम मंदिर का सपना साकार हुआ

जारी हुई सूची में-

Exit mobile version