UP Assembly Election 2022: दूसरे चरण के 51 उम्मींदवारों की BSP ने जारी की सूची

उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनावी बिगुल फुंक चुका है. चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जा रही है. यूपी में शनिवार को दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए बहुजन समाज पार्टी ने आज यानी शनिवार को 51 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी. उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बसपा को सत्ता में लाना है का नारा दिया.

 अभी और करना पड़ेगा भारतीयों को लैंड क्रूजर का इंतजार, चार साल तक जा सकता है वेटिंग पीरि‍यड, जानिए क्‍यों

मायावती ने कहा कि उनको पूरा विश्वास है कि बसपा कार्यकर्ता पार्टी को एक बार फिर 2007 की तरह सत्ता में लाने का काम करेंगे. पार्टी के मुख्यालय पर उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बसपा सुप्रीमो ने सभी नेता तथा कार्यकतार्ओं से कोविड गाइडलाइन का पालन कर प्रचार करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि हमने अपने सभी कार्यकर्ताओं से कह दिया है कि वो चुनाव के दौरान कोरोना नियमों का पूरी सख्ती के साथ पालन करें. मायावती ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कोरोना जैसी महामारी के बीच भी कार्यकर्ता पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे. आपको बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने इससे पहले 15 जनवरी को पहले चरण के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे.

 Punjab Assembly Election: ‘आप’ पार्टी के नेता भगवंत मान ने मौजूदा सीएम चन्नी को दी चुनौती, बोले -धुरी विधानसभा सीट से उतरकर दिखाएं चन्नी

उम्मीद की जा रही थी कि मायावती इस बीच अपने चुनावी मुद्दों की भी घोषणा करेंगी, लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. उन्होंने केवल इतना कहा कि सभी लोग 2022 में बसपा सरकार बनाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत करें.

इन लोगों को मिला टिकट—

Exit mobile version