बहन जी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरी यूपी का राशन ही समा जाए: CM योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी बुधवार को महोबा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन्होंने बुंदेलखंड की जनता को एक-एक बूंद पानी के लिए तरसाया है, उन लोगों को जवाब देने का अवसर आ गया है। आप अपनी वोट की चोट से उनको इतना तरसाए कि दशकों तक वे और उनके खानदान उत्तर प्रदेश की राजनीति से दूर चले जाए.CM योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि सपा की सरकार में सपा के गुर्गे सब राशन खा जाते थे। बसपा की सरकार में तो बहन जी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरे प्रदेश का राशन ही उसमें समा जाएगा। कांग्रेस को तो बोलना ही क्या है। जब देश में संकट आता है तो भाई-बहन भारत छोड़कर ही चले जाते हैं.

राशन SP के गुर्गे खा जाते थे या बहनजी का हाथी डकार जाता था

इससे पहले सीएम योगी ने हमीरपुर में कहा कि कोरोना काल में विपक्षी नेता नज़र नहीं आ रहे थे। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। जिस तरह आपने SP, BSP और कांग्रेस के जिन्न को बोतल में भरकर हमेशा के लिए राजनीति से ख़ारिज कर दिया है वैसे ही हमने कोरोना के जिन्न को बोतल में भरकर बंद कर दिया है.कोरोना के समय मुफ्त राशन दिया। 2017 के पहले यही राशन SP के गुर्गे खा जाते थे या बहनजी का हाथी डकार जाता था। बहनजी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरे उत्तर प्रदेश के गरीबों का राशन उसमें समा जाए तभी उसका पेट न भरे.

2017 के पहले सपा, बसपा के लोग अंधेरे में रहने के आदी थे

हमीरपुर के सदर निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमीरपुर 2017 के पहले सपा, बसपा के लोग अंधेरे में रहने के आदी थे इसलिए बिजली नहीं देते थे। वह रात के अंधेरों में यहां के संसाधनों पर डकैती डालते थे इसलिए बिजली नहीं देते थे लेकिन आज चोरी-अराजकता नहीं है:

Exit mobile version