भारत

UP BSP Candidates List : बसपा ने जारी की 59 उम्मीदवारों की सूची, बरेली के नवाबगंज से युसुफ खान फिरोजाबाद से अमर सिंह जाटव को बनाया प्रत्याशी

UP Election: सूबे में विधानसभा चुनावों को लेकर कभी कोई पार्टी चुनाव प्रचार को लेकर सजग दिख रही है तो कभी कोई अपने कैंडिडेट की लिस्ट को संशोधित करके दोबारा जारी कर रही है आज बृहस्पतिवार के दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने दो सूची जारी की है जिनमें 6 कैंडिडेट की संशोधित सूची है वही 53 प्रत्याशियों को नई सूची में शामिल किया गया है।

बसपा ने बिजनौर के धामपुर सीट और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर उम्मीदवारों को बदल दिए हैं। बसपा ने 22 जनवरी की घोषित लिस्ट में धामपुर सीट से पहले कमाल अहमद को टिकट दिया था, जिसे आज बदल दिया और उनकी जगह मूलचंद चौहान को अपना नया प्रत्याशी बनाया है। बरेली के कुंदरकी विधानसभा सीट से हाजी चांद बाबू मलिक की जगह नया उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को बनाया गया है।हाथरस से संजीव कुमार काका, फिरोजाबाद से अमर सिंह जाटव, कासगंज से फिर प्रभु दयाल सिंह राजपूत, एटा से साऊद अली खान, मैनपुरी से गौरव नन्द सविता। वहीं बरेली के नवाबगंज से युसुफ खान को उम्मीदवार बनाया है।

whatsapp image 2022 01 27 at 44559 pm 2 61f280e80028d

whatsapp image 2022 01 27 at 44559 pm 1 61f2806fb4d01

whatsapp image 2022 01 27 at 44618 pm 61f27f774e86a

whatsapp image 2022 01 27 at 44559 pm 61f284ec21e35

बरेली के फरीदपुर सुरक्षित सीट से शालिनी सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है। बरेली सीट से बृह्मानंद शर्मा उम्मीदवार बनाए गए हैं। शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा सीट से चंद्रकेतु मौर्य को मैदान में उतारा गया है।फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से अनिल कुमार यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। जसराना से सूर्य प्रताप सिंह, टूंडला से अमर सिंह जाटव को प्रत्याशी बनाया गया है।

बता दें कि बताया कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और धीरे-धीरे कारवां बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा। यूपी में इस बार भी चुनाव पिछली बार की तरह वेस्ट यूपी से शुरू होंगे। आखिरी चरण पूर्वांचल में होगा। पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होगी।

Related Articles

Back to top button