UP Election: BSP ने जारी की 54 प्रत्याशियों की सूची, योगी के खिलाफ इस नेता को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी संग्राम के बीच बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस लिस्ट में 54 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. बसपा ने राज्य की सबसे प्रमुख सीट गोरखपुर सदर से ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि गोरखपुर की सदर सीट वो सीट है, जहां से खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं.

 Coronavirus: उत्तर प्रदेश में 7 फरवरी से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, मानने होंगे ये नियम

बसपा ने उम्मीदवारों की यह सूची विधानसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए जारी की है. इस सूची में अवध और पूर्वांचल के 54 उम्मीदवारों के नामों को भी शामिल किया गया है. लिस्ट में 11 दलित, 6 मुस्लिम, 17 सवर्ण और 20 ओबीसी लोगों को मौका दिया है। इसमें अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले की विधानसभा सीटों से लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. लिस्ट के अनुसार बसपा ने कुशीनगर के फाजिलनगर में संतोष तिवारी को टिकट दिया है, जो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को टक्कर देंगे. इसके साथ ही सूची में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम हैं.

 शर्लिन चोपड़ा को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, पोर्न वीडियो केस में गिरफ्तारी से पहले मिली जमानत

इन उम्मीदवारों को यहां से मिला टिकट

Exit mobile version