भारतमनोरंजन

यूपी ने सर्वश्रेष्ठ राज्य झांकी में मारी बाजी, लोकप्रिय श्रेणी में जीता महाराष्ट्र…

रिपब्लिक डे परेड 2022 (Republic Day Parade) की सर्वश्रेष्ठ झांकियों और सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ियों के लिए परिणाम घोषित किए गए । उत्तर प्रदेश (UP)की झांकी को 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाले 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में से सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में चुना गया है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की झांकी एक जिला एक उत्पाद और काशी विश्वनाथ धाम विषय पर केंद्रीय नहीं थी वही दूसरे स्थान पर पारंपरिक हस्तशिल्प का पालना पर आधारित कर्नाटक की झांकी रही । वहीं मेघालय को ‘मेघालय का 50 वर्षों का राज्य तो एवं महिला संचालित सहकारी संघ और स्वयं सहायता समूह के लिए सम्मान’ पर केंद्रित अपनी झांकी के लिए तीसरा स्थान मिला। तीनों सेनाओं, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, अन्य सहायक बलों और कई राज्यों एवं संघ शासित क्षेत्रों (UT) की झांकियों के मार्चिंग दलों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए निर्णयकों के तीन अलग-अलग पैनल बनाए गए थे। पैनल के आकलन के आधार पर भारतीय नौसेना के मार्चिंग दस्ते को तीनों सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते के रूप में चुना गया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)को अन्य सहायक बलों के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता चुना गया । शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय तथा नागर विमानन मंत्रालय की झांकियों को केंद्रीय मंत्रालयों की श्रेणी में एक संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया । पहले दो मंत्रालयों की झांकी का विषय ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति’ था जबकि नागर विमानन मंत्रालय की झांकी ‘उड़े देश का आम नागरिक’ विषय पर केंद्रित रही । केंद्रीय मंत्रालय की कुल 9 झांकियां गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल की गई थी । इसके अलावा पहली बार आम जनता को मायगाव मंच के माध्यम से लोकप्रिय पसंद श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते के लिए आमंत्रित किया गया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ हाथियों के लिए मतदान करने के लिए भी आमंत्रण मिला । ऑनलाइन मतदान 25 जनवरी से 31 जनवरी 2022 के बीच आयोजित किया गया । अंतिम परिणामों के मद्देनजर भारतीय वायुसेना के मार्शल को तीनों सेनाओं के बीच सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ता के रूप में चुना गया है…

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks