हाल ही में कपिल शर्मा की फेमस बुआ Upasana Singh ने अपने कास्टिंग काउच की कहानी शेयर की। उन्होंने बताया कि उन्होंने घटना के बाद वह अपने आप को कमरे में कैद कर लिया था।
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कपिल शर्मा की बुआ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Upasana Singh अब कास्टिंग काउस का शिकार हैं। उपासना के प्रशंसकों को पता है कि उन्होंने टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया है। पंजाबी सिनेमा में भी काम किया है। हालांकि, बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि उपासना कास्टिंग काउच का शिकार बनते-बनते बच चुकी हैं।
उपासना ने एक बार बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उसने अपने अनुभवों को बताया था। “साउथ के एक डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के अपोजिट साइन किया था,” उन्होंने कहा। जब भी मैं किसी निर्देशक से मिलने जाती थी, मैं अपनी मां और बहन को साथ ले जाती थी। एक दिन, निर्देशक ने मुझसे पूछा, तुम हमेशा किसी को लेकर आती हो क्यों? फिर रात के 11.30 बजे उसने मुझे फोन किया और होटल की सीटिंग पर आने को कहा। मैंने कहा कि आज नहीं, मैं कल सुबह स्टोरी सुनूंगी, मेरे पास इस वक्त वहां आने के लिए कार नहीं है। इस पर उसने कहा, “तुम सीटिंग का मतलब नहीं जानती हो क्या?”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटक गया।” अगले दिन, मैं तीन या चार लोगों के साथ उसके ऑफिस पहुंची। वह बैठक में उपस्थित था। मैंने सीधे अंदर घुसकर उसे पंजाबी में पांच मिनट तक जमकर गालियां दीं। उसकी खरीखोटी सुनने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैंने सबको बता दिया था कि मैं अनिल कपूर के अपोजिट एक फिल्म करने वाली हूं। अब जब वे जानेंगे कि ये सब हुआ तब क्या होगा? फिर मैं चलते-चलते रोने लगी।”
उपासना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए आगे कहा था, “इस घटना के बाद मैंने सात दिनों तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला था। मैं सिर्फ रोती रहती थी। बस यही सोचती रहती थी कि लोगों से क्या कहूंगी। उन 7 दिनों ने मुझे बहुत मजबूत बनाया। मेरी मां ने मुझे बहुत सपोर्ट किया। मैंने ठान लिया कि मैं इन लोगों की वजह से फिल्म इंडस्ट्री तो नहीं छोड़ूंगी।”