उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते सियासी घमासान का माहौल है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल धुआंधार चुनावी प्रचार में लगे हैंं. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा तो बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला हुआ है. कोई दल चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने की कोई कसर बाकि नहीं छोड़ना चाहता. नेताओं ने भी अपनी सियासी जमीन तलाशने के लिए पाला बदलने की राजनीति शुरू कर दी है. बहरहाल, कांग्रेस ने बुधवार शाम को 89 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की इस तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 89 उम्मीदवारों में से 37 महिलाओं पर दांव लगाया है.
- गौरी यादव को बाराबंकी
- नीलम कोरी को मिल्कीपुर
- सत्यमवदा पासवान को अलापुर
- रागिनी पाठक को जलालपुर
- अकबरी बेगम को बिजनौर
- बाला देवी सैनी को नूरपुर
- दारख्शा अहसान खान को कुदंरकी
- सरोज देवी को हाथरस
- छवि वार्ष्णेय को सिकंदरा राव,
- दिव्या शर्मा को अमनपुर
- तारा राजपुर को मरहारा
- नीलिम राज को जालेसर भौनगांव
- वंदना शर्मा को भींगा
- ज्योति वर्मा को सरस्वती
- बबिता आर्य को बलरामपुर
- किरन शुक्ला को बंसी
- मेनिका पांडेय को पिपराइच
- श्रीमती पूनम कंबोज को बेहट
- फरह नईम को शेखपुर
- अल्का सिंह को बिथरी चैनपुर
- ममता वर्मा को हरगांव
- अनुपमा द्विवेदी को लहरपुर
- ऊषा देवी को महमूदाबाद
- कमला रावत को सिधौली
- सुनीता देवी को गोपामऊ
- आकांक्षा वर्मा को सांडी
- नीलम शाक्य को तिरवा
- स्नेहलता धोरे को भरतना
- सुमन व्यास को बिधूना
- मनोरमा शंखवार को रसूलावाद
- नेहा संजीव निरंजन को गारौथा
- निर्मला भारती को चित्रकूट
- कमला प्रजापति को जहानाबाद
- सुनीता सिंह पटेल को पट्टी
- अंबर जहां को पठारदेवा से
जल्द ही बनेगा अंतरिक्ष में दुनिया का पहला स्पेस फिल्म स्टूडियो, टॉम क्रूज करेंगे मूवी शूट
गौरतलब है कि कांग्रेस ने इससे पहले उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. इसमें 41 उम्मीदवारों में से 16 महिलाएं हैं. महिला उम्मीदवारों में सहारनपुर से सुखविंदर कौर, स्याना से किसान नेता पूनम पंडित और चरथावल से डॉ यास्मीन राणा शामिल हैं.