उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों की सूची जारी की

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते सियासी घमासान का माहौल है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल धुआंधार चुनावी प्रचार में लगे हैंं. कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा तो बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला हुआ है. कोई दल चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने की कोई कसर बाकि नहीं छोड़ना चाहता. नेताओं ने भी अपनी सियासी जमीन तलाशने के लिए पाला बदलने की राजनीति शुरू कर दी है. बहरहाल, कांग्रेस ने बुधवार शाम को 89 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की इस तीसरी लिस्ट में पार्टी ने 89 उम्मीदवारों में से 37 महिलाओं पर दांव लगाया है.

 Apple iPhone 14 सीरीज, iPhone SE 3 2022 में देखने को मिल सकते हैं बड़े बदलाव, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

 जल्द ही बनेगा अंतरिक्ष में दुनिया का पहला स्पेस फिल्म स्टूडियो, टॉम क्रूज करेंगे मूवी शूट

गौरतलब है कि कांग्रेस ने इससे पहले उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. इसमें 41 उम्मीदवारों में से 16 महिलाएं हैं. महिला उम्मीदवारों में सहारनपुर से सुखविंदर कौर, स्याना से किसान नेता पूनम पंडित और चरथावल से डॉ यास्मीन राणा शामिल हैं.

 

Exit mobile version