BJP Manifesto for Uttarakhand: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव (Uttrakhand Assembly Election 2022)
को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो चली है. जैसे—जैसे मतदान का वक्त नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP News) ने उत्तराखंड के लिए अपना घोषणा पत्र (Uttarakhand BJP Manifesto) जारी कर दिया है.
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र (BJP Manifesto) को उत्तराखंड का दृष्टि पत्र ( BJP drishti Patra) बताया है. उत्तराखंड में बीजेपी का घोषणा पत्र केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जारी किया.
दिल्ली से देहरादून और हरिद्वार 2 घंटे में पहुंच सकेंगे
देहरादून में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पर्वतमाला योजना के तहत उत्तराखंड में 7 स्थानों पर रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है। सरकार नया हाईवे बना रही है जिसमें लोग दिल्ली से देहरादून और हरिद्वार 2 घंटे में पहुंच सकेंगे. उत्तराखंड का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर 5 साल में अमेरिका के बराबर होगा. गडकरी ने आगे कहा कि अगर उत्तराखंड में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो युवाओं को 50 हजार सरकारी नौकरी दी जाएंगी.
इसके साथ ही गरीब महिलाओं को साल में 3 सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक सड़क बनाने काम भी भाजपा सरकार में ही हुआ है.
आइए आपको बताते हैं भाजपा के घोषणा पत्र की खास बातें.
- 50,000 सरकारी नौकरी
- 24,000 सरकारी नौकरियां पहले चरण में ही
- प्रत्येक जिले में थ्री स्टार होटलों का निर्माण
- बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री प्रशिक्षु योजना शुरू होगी
- बेरोजगार युवाओं को 12 माह तक 3000 रुपये हर महीने
- सड़क बनाते समय पेड़ काटे नहीं जाएंगे ट्रांसप्लाट किए जाएंगे
- उत्तराखंड के लोगों को ट्री प्लांटेशन की ट्रेनिंग मिलेगी
- असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 6000 रुपये तक की पेंशन
- जीरो टॉलरेंस ऑफ ड्रग्स की नीति को लागू होगी
- लव जिहाद कानून में संशोधन कर कठोर बनाया जाएगा