Uttarakhand Elections: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 4 लाख युवाओं को रोजगार का वादा, जानें खास बातें

उत्तराखंड में ​होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav) का बिगुल फुक चुका है. राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने में पूरी जी जान लगा दी है. इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने उत्तराखंड चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र (Congress manifesto) जारी कर दिया है. घोषणापत्र में कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर राज्य में कांग्रेस सत्ता में आई तो प्रत्येक घर को 200 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेंगी. इसके साथ ही 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाएगी. घोषणापत्र में कांग्रेस ने 4 लाख युवाओं रोजगार देने का वादा भी किया है.

 पीएम मोदी ने बताया Union Budget को गरीबों, मध्यम वर्ग और युवाओं की मूल सुविधाओं पर केंद्रित

मैं और मेरे बच्चों ने यहीं से पढ़ाई की

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi News) ने वर्चुअल संबोधन में कहा कि देहरादून से उनके परिवार का पुराना नाता है. उनकी कई पीढ़ियां सालों से यहां आ रही हैं. प्रियंका ने कहा कि मैं और मेरे बच्चों ने यहीं से पढ़ाई की है. प्रियंका गांधी इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधना नहीं भूली. उन्होंने कहा कि वो कहते हैं कि महंगाई रोकना हमारे हाथ में नहीं, लेकिन राहत देना हमारे हाथ में है. प्रियंका ने कहा कि पिछले 5 सालों में उत्तराखंड की सत्ता में काबिज पार्टी ने कुछ नहीं किया, बस 3 मुख्यमंत्री बदले.

 UP Election: BJP ने स्वाति सिंह का काटा टिकट, उनकी जगह राजेश्वर सिंह को बनाया उम्मीदवार

घोषणापत्र ‘उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’

आपको बता दें कि देहरादून पहुंचीं प्रियंका गांधी का प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत किया. दरअसल, प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने उत्तराखंड में स्टार प्रचारक भी बनाया है और उनको यहां एक चुनावी जनसभा व वर्चुअल रैली को संबोधित करने आना था. इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने पार्टी के घोषणापत्र ‘उत्तराखंडियत स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ को भी जारी किया. इसके लिए प्रियंका गांधी सुबह करीब दस बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं. यहां से वह देहरादून के लिए रवाना हो गईं.

Exit mobile version