Select Page

Viral Video: इस ड्राइवर के यू टर्न ने अटका दी सबकी सांसें

Viral Video: इस ड्राइवर के यू टर्न ने अटका दी सबकी सांसें

पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाना बच्चों का खेल नहीं। यहां जरा सी चूक, जिंदगी को मौत में बदल सकती है। हालांकि, इन रास्तों पर रोज चलने वाले ड्राइवर्स को ड्राइविंग काफी बेहतर आती है। वे पतली सी सड़क पर भी वाहन को आराम से घुमा लेते हैं। जबकि शहरों में तो नए-नए ड्राइवर इतनी सी जगह पर मोटरसाइकिल भी नहीं मोड़ पाते हैं। सोशल मीडिया पर एक बड़े ही हैवी ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका कारनामा देख लोगों की सांसें अटक गईं।

चंद सेेकेंड में कर दिखाया कारनामा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ खाई और दूसरी तरफ पहाड़ी है, जिनके बीच से पतली सी सड़क जा रही है। इसी सड़क पर एक बंदा अपनी कार को मोड़ रहा है, वो भी बिना किसी के मदद के। हालांकि, ड्राइवर कार में बैठे-बैठे दो-तीन बार उसे आगे-पीछे करके आराम से कार को मोड़ लेता है। हालांकि, जब वो कार को घुमा रहा होता है तो उसके पिछले पहिए खाई में जाने से चंद ही बचते हैं। लेकिन ये बंदा ड्राइविंग में इतना एक्सपर्ट निकला कि उसने एक चुनौतीपूर्ण कार्य को चंद सेकंड्स में कर दिया।

Advertisement

Google NEWS

Advertisement

Web Stories

Share This
धनतेरस 2023 Happy Birthday Shah Rukh Khan SHAH RUKH KHAN HAIR SECRET Halloween 2023