Virat Kohli Test Retirement: 5 वर्षों में 3 शतक और औसत… क्या यह सही समय है विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट का?

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने बीसीसीआई को भी इसकी सूचना दी है। कोहली के रिटायरमेंट की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है।

Virat Kohli Test Retirement: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की इच्छा बताई है।शनिवार, 10 मई की सुबह, यह रिपोर्ट पढ़कर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को गहरा धक्का लगा। फैंस अभी कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबर को पचा भी नहीं पाए थे कि विराट कोहली को लेकर ऐसी रिपोर्ट्स आने लगी। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें फिर से इस निर्णय पर विचार करने को कहा है, लेकिन कोहली लगता है कि अपना निर्णय बदल नहीं देंगे। कोहली अपने फैसले काफी सोच-समझकर लेते हैं। जब उन्होंने T20I की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था तब भी बीसीसीआई ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, मगर वह नहीं माने थे।

विराट कोहली क्यों टेस्ट रिटायरमेंट लेने पर मजबूर हुए

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ समय से शांत रहा है। वह पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बार-बार उसी तरह आउट होने से बहुत परेशान थे। वह लगातार ऑफ स्टंप गेंदों पर विकेट के पीछे आउट हो रहे थे। कोहली ने सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा था, लेकिन उसके बाद उनका खेल बुरा रहा। टीम इंडिया को इस सीरीज में 1-3 से हार हुई। कोहली ने उससे पहले जब न्यूजीलैंड ने भारत को उसी की सरजमीं पर 3-0 से हराया था, तब भी बल्ला नहीं चला था। तीन मैचों में मिलाकर वह 100 रन नहीं बना पाए थे। 15.50 की औसत के साथ उनके बल्ले से मात्र 93 रन निकले थे। इन दो सीरीज ने विराट कोहली को यह फैसला लेने पर मजबूर किया।

पिछले पांच वर्षों में केवल तीन सौ

2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने 2019 तक टेस्ट क्रिकेट पर कब्जा कर लिया। उस समय उन्होंने 27 शतक जमाए थे और उनका बैटिंग औसत लगभग 55 का था। इस दौरान, वह फैब-4 में केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट से ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी थे। लेकिन 2020 के शुरू होते ही विराट कोहली की परफॉर्मेंस में गिरावट देखने को मिली। 1 जनवरी 2020 से विराट कोहली ने 39 मैचों में 30.72 की औसत से 2028 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल तीन शतक निकले। टेस्ट क्रिकेट में गिरत उनकी फॉर्म यह बताती है कि उनके रिटायरमेंट का समय नजदीक है, मगर फिलहाल इस समय उन्हें रिटायरमेंट नहीं लेनी चाहिए।

वास्तव में, भारतीय टीम अभी उनकी जरूरत है। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम में विराट कोहली ही सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। अगर वो भी संन्यास ले लेंगे तो इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल, केएल राहुल यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के साथ एक कम अनुभव की बैटिंग यूनिट जाएगी।

Exit mobile version