5000 mAh की बैटरी और 50 MP के जबरदस्त कैमरा के साथ Vivo T1 5G हुआ लॉन्च
विवो (Vivo) इसी महीने 9 फरवरी को अपनी नई विवो T सीरीज के स्मार्टफोन बाजार में उतारने जा रहा है। इस सीरीज का पहला फोन Vivo T1 5G आगामी 9 फरवरी को लांच होगा। कंपनी ने फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस डिवाइस के लिए रिटेल पेज को डाल दिया है। हाल ही में इस अपकमिंग विवो स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां देखने को मिले। तो आइए जानते हैं Vivo T1 5G के फीचर्स के बारे में… Vivo T1 5G में 6.58 इंच की FHDप्लस LCD स्क्रीन दी गई है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 248 टच सेंपलिंग रेट को सपोर्ट करते हैं ये फोन कॉल कोमल स्नैपड्रेगन (Qualcom snapdragon) 665 चिपसेट पर चलेगा और इसमें कुल 3 LPDDR4x रैम (RAM) के विकल्प होंगे। जिसमें 4GB RAM, 6GB RAMऔर 8GB RAM मॉडल्स देखने को मिलेगा, इसके साथ ही 128GB UFS 2.2 स्टोरेज देखने को मिलेगी । बात करें फोन के कैमरा सेटअप की तो इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल लेंस कैमरा सेटअप दिया गया जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी lens और 2 मेगापिक्सल का एक डेप्संस camera देखने को मिलता है । इसके साथ ही एक 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी होगा जो एक वॉटर ड्रॉप नोच डिस्प्ले डिजाइन के साथ होगा । बात करें फोन की बैटरी की तो 5000 एमएच की बैटरी के साथ यह फोन 18 वाट की फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करने वाला है। फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशंस में एक साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 3.5 मिनी हेडफोन जैक भी शामिल है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप सी Port (USB Type-C)और फोन के निचले हिस्से में एक स्पीकर ग्रिल (speaker grill)भी देखने को मिलेगी। Vivo T1 5G फोन की सबसे अच्छी बात इसकी कीमत है क्योंकि ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत मार्केट में ₹20,000 से भी कम होने वाले हैं तो अगर ऐसा होता है तो विवो यूजर्स (Vivo Users) के लिए यह बेहतरीन फोन साबित होगा । इसकी कीमत भी कम है और उसके साथ-साथ यह फीचर्स से लोडेड फोन है। आपको बता दें कंपनी ने इस फोन के डिजाइन पर अच्छा काम किया है ऐसे में यह ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है ।