करोड़पति बॉयफ्रेंड संग रोमांस में डूबी एक्ट्रेस, रिश्ते पर लगाई मुहर — अब कब बजेगी शादी की घंटियां?
BY-VERSHA
बॉलीवुड की खूबसूरत डीवा कृति सेनन प्यार में हैं, उनका नाम काफी समय से करोड़पति बिजनेसमैन कबीर बहिया से जोड़ा जा रहा है.
कृति का रिश्ता हुआ पक्का?
BY-VERSHA
रिश्ते की खबरों के बीच कृति अक्सर कबीर बहिया के साथ स्पॉट होती हैं. दोनों ने मिलकर दिवाली का जश्न भी मनाया था.
BY-VERSHA
एक बार फिर दोनों को साथ वक्त बिताते देखा गया. कृति ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर के साथ अबू धाबी में UFC 321 इवेंट में शिरकत की.
BY-VERSHA
कृति बॉयफ्रेंड संग फाइट नाइट का मजा लेती नजर आईं. कपल एक-दूसरे के करीब और कोजी दिखे. वहीं उनके साथ वरुण धवन भी दिखाई दिए.
BY-VERSHA
दिलचस्प बात ये है कि कृति ने खुद कबीर के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं. कबीर ने भी कमेंट में हार्ट इमोजी देकर रिएक्ट किया, जिसके बाद से उनका रिश्ता पक्का माना जा रहा है.
BY-VERSHA
फैंस कबीर और कृति को क्यूट कपल बता रहे हैं. कुछ फैंस एक्ट्रेस से पूछ रहे हैं कि वो कब शादी करेंगी?
BY-VERSHA
बता दें कि कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर एक्ट्रेस के परिवार संग भी खास बॉन्ड शेयर करते हैं. कबीर लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी संग भी उनका खास रिश्ता है.