तलाक की अफवाहों पर टूटा ऐश्वर्या शर्मा का मौन, इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल

BY-VERSHA

सोशल मीडिया पर चल रही तलाक की अफवाहों की वजह से ऐश्वर्या शर्मा ने पहली बार अपना पक्ष रखा।

BY-VERSHA

17 नवंबर 2025 को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लंबा नोट लिखकर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया।

BY-VERSHA

एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उनकी जिंदगी और रिश्तों को लेकर बेबुनियाद अंदाजे लगा रहे हैं।

BY-VERSHA

ऐश्वर्या ने साफ कहा कि उन्होंने अपने सेट पर कभी किसी को बुली, बेइज्जत या नुकसान नहीं पहुंचाया।

BY-VERSHA

नील भट्ट से सगाई के बाद से ही उनके लुक्स, स्माइल और पर्सनालिटी पर तीखी टिप्पणियाँ होने लगीं।

BY-VERSHA

लोग उनके रिश्ते पर गलत स्टोरीज़ भेजते हैं, जो पूरी तरह झूठी और अफवाहों पर आधारित हैं।

BY-VERSHA

उन्होंने कहा कि मेंटल हेल्थ की बात करने वाले ही बिना सोचे-समझे लोगों को नुकसान पहुँचाने वाली बातें लिख देते हैं।

BY-VERSHA

एक्ट्रेस ने स्पष्ट कहा कि वह अब अपनी इज्जत की रक्षा खुद करेंगी और झूठ फैलाने वालों को जवाब देंगी।

BY-VERSHA