अक्षय कुमार पर घड़ी और रिंग चोरी का इल्ज़ाम, बोले - ऐसी नस दबाऊं तो...

BY-VERSHA

पढ़ाई में नहीं लगता था मन

अक्षय कुमार ने खुलकर बताया कि उन्हें पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता था। उनका झुकाव शुरू से मार्शल आर्ट्स की ओर था।

BY-VERSHA

मार्शल आर्ट्स से शुरू हुई अक्षय की जर्नी मॉडलिंग तक पहुंची, जहां उन्होंने 21,000 रुपये की पहली कमाई की।

मार्शल आर्ट्स से मॉडलिंग तक

BY-VERSHA

अक्षय ने बताया कैसे मॉडलिंग के दौरान "कुर्सी में हाथ रखना, इधर-उधर देखना" जैसे पोज़ देने पड़ते थे।

मॉडलिंग के मज़ेदार किस्से

BY-VERSHA

मजेदार बात ये रही कि सिर्फ कुछ घंटों की शूटिंग और लड़की को गोद में बैठाने पर उन्हें 21 हजार रुपये मिले!

21 हजार की पहली कमाई

BY-VERSHA

रजत शर्मा ने पूछा कि क्या सेट पर लोग अपनी घड़ी और रिंग चेक कर लें — क्योंकि अक्षय चुपके से निकाल लेते हैं?

घड़ी चुराने का आरोप!

BY-VERSHA

अक्षय ने हंसते हुए कहा, "ऐसी नस दबानी पड़ती है कि किसी की भी घड़ी निकाल सकता हूं।"

अक्षय का मज़ेदार जवाब

BY-VERSHA

पत्नी की घड़ी?

जब पूछा गया कि क्या कभी पत्नी की घड़ी निकालने की कोशिश की, तो बोले - "अगर कोशिश करूंगा तो वो मेरी जिंदगी निकाल देगी!"

BY-VERSHA

'आप की अदालत' में खुलकर बोले खिलाड़ी

अक्षय कुमार ने 'आप की अदालत' के मंच पर अपनी जिंदगी के किस्से और आरोपों पर बेबाकी से जवाब दिए।

BY-VERSHA