BY-VERSHA

बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे ने चुपचाप की शादी?फैंस और सेलेब्स का रिएक्शन आया सामने

BY-VERSHA

बिग बॉस 16’ फेम शिव ठाकरे ने चुपचाप शादी कर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं।

BY-VERSHA

शिव की शेयर की गई तस्वीरों में वह दूल्हा नजर आए, लेकिन दुल्हन का चेहरा दिखाई नहीं दिया।

BY-VERSHA

कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस रिद्धिमा तिवारी ने शादी पर बधाई दी। फैंस भी हैरान और उत्साहित हैं।

BY-VERSHA

कुछ यूजर्स को लगता है कि यह तस्वीर किसी शूटिंग की है, जबकि कुछ ने सच में बधाई दी।

BY-VERSHA

फैंस ने मजाकिया टिप्पणियाँ भी कीं, जैसे ‘अप्रैल आने में टाइम है, फूल अभी से बना रहे हो।’

BY-VERSHA

शिव ‘रोडीज राइजिंग’, ‘बिग बॉस मराठी 2’, ‘बिग बॉस 16’, ‘खतरों के खिलाड़ी 13’, और ‘झलक दिखला जा 11’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं।

BY-VERSHA

शिव ‘बिग बॉस मराठी 2’ के विनर भी रहे हैं और कई एड फिल्म्स में भी दिखाई दिए।