क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन संग अमाल के रिश्ते पर परिवार की प्रतिक्रिया — कहा, दोनों...
BY-VERSHA
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने शो में बताया कि वो अमाल मलिक को पहले से जानती हैं और उनसे कई बार बाहर मिल चुकी हैं.
मालती को डेट कर रहे अमाल?
BY-VERSHA
मालती के खुलासे के बाद लोग उन्हें अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड बता रहे हैं, दोनों का रिश्ता सुर्खियों में है.
BY-VERSHA
अब अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी ने सिंगर और मालती के रिश्ते की सच्चाई उजागर की है.
BY-VERSHA
चर्चा के दौरान जब रोशन गैरी से पूछा गया कि क्या मालती अमाल की गर्लफ्रेंड हैं, तो उन्होंने जवाब दिया- इसका जवाब तो अमाल ही दे सकता है.
BY-VERSHA
"मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी पक्के तौर पर कह सकता है कि वो उसकी गर्लफ्रेंड है या नहीं. लेकिन जितना मैंने प्रोमो देखा है, उससे तो नहीं लगता कि वो उसकी गर्लफ्रेंड है, क्योंकि अब तक ऐसा कोई संकेत नजर नहीं आया."
BY-VERSHA
"अगर दोनों रिश्ते में होते तो अमाल की ओर से भी कुछ इशारा जरूर मिलता, लेकिन ऐसा कहीं दिखाई नहीं दिया."
BY-VERSHA
"मतलब अगर कुछ होता तो फीलिंग्स जरूर दिखतीं, क्योंकि हमने कई बिग बॉस सीज़न में रोमांस बनते देखा है, मगर इस बार ऐसा नहीं लगा. मुझे लगता है, वो बस गेम खेल रहे हैं."